
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सिरमौर , 28 जून ! एनिमल बर्थ कंट्रोल कैम्पेन सिरमौर जिला में 16 जून से आरम्भ हो गया है और 28 सितंबर एंटी रैबीज डे पर यह समाप्त होगा। इस दौरान जिला भर में आवारा कुतों व् पालतू कुतों का बर्थ कंट्रोल किया जायेगा। इसके इलावा भी कैम्पेन में लोगो को पशुओं के टीकाकरण व् खास तौर पर कुतों के टीकाकरण सहित पंजीकरण बारे भी जागरूक किया जायेगा। जिला पशु पालन विभाग सिरमौर की उप निदेशक डॉ नीरू शबनम ने बतायाकि यह केम्पेन विशेष रूप से आवारा व् बेसहारा कुतों की आबादी को नियंत्रण में करने के लिए चलाया जा रहा है इसमें शहर में नगर परिषद व् ग्रामीण स्तर पर पंचायतें इसमें सहयोग देंगे। उप निदेशक डॉ नीरू शबनम ने बताया कि 16 जून से यह एनिमल बर्थ कंट्रोल कैम्पेन शुरू हो चूका है जिसमे बेसहारा स्ट्रे डॉग्स का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके इलावा कैम्पेन के दौरान लोगो को पशुओं में नियमित टीकाकरण ,उनके पंजीकरण बारे भी जागरूक किया जायेगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सिरमौर , 28 जून ! एनिमल बर्थ कंट्रोल कैम्पेन सिरमौर जिला में 16 जून से आरम्भ हो गया है और 28 सितंबर एंटी रैबीज डे पर यह समाप्त होगा। इस दौरान जिला भर में आवारा कुतों व् पालतू कुतों का बर्थ कंट्रोल किया जायेगा।
इसके इलावा भी कैम्पेन में लोगो को पशुओं के टीकाकरण व् खास तौर पर कुतों के टीकाकरण सहित पंजीकरण बारे भी जागरूक किया जायेगा। जिला पशु पालन विभाग सिरमौर की उप निदेशक डॉ नीरू शबनम ने बतायाकि यह केम्पेन विशेष रूप से आवारा व् बेसहारा कुतों की आबादी को नियंत्रण में करने के लिए चलाया जा रहा है इसमें शहर में नगर परिषद व् ग्रामीण स्तर पर पंचायतें इसमें सहयोग देंगे। उप निदेशक डॉ नीरू शबनम ने बताया कि 16 जून से यह एनिमल बर्थ कंट्रोल कैम्पेन शुरू हो चूका है जिसमे बेसहारा स्ट्रे डॉग्स का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इसके इलावा कैम्पेन के दौरान लोगो को पशुओं में नियमित टीकाकरण ,उनके पंजीकरण बारे भी जागरूक किया जायेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -