- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन, 4 जनवरी [ विशाल सूद ] :सिक्खों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व सोलन में पूरे श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सोलन के सपरून स्थित गुरुद्वारे में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ से आए रागी जत्थे ने गुरुवाणी की मधुर कीर्तन प्रस्तुति से संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारे में शब्द-कीर्तन, अरदास और गुरु इतिहास का वाचन किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो उठा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारे में गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया, जहां सभी श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सेवा और समर्पण की भावना इस अवसर पर विशेष रूप से देखने को मिली। इस मौके पर सपरून गुरुद्वारे के भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सिख समुदाय ने गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। उन्होंने संगतों से गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा दिखाए गए सत्य, साहस, समानता और सेवा के मार्ग पर चलने की अपील की। भाई गुरप्रीत सिंह ने कहा —“गुरु गोविंद सिंह जी ने हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होना और मानवता की सेवा करना सिखाया। हमें उनके बताए मार्ग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
सोलन, 4 जनवरी [ विशाल सूद ] :सिक्खों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व सोलन में पूरे श्रद्धा भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सोलन के सपरून स्थित गुरुद्वारे में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगतों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ से आए रागी जत्थे ने गुरुवाणी की मधुर कीर्तन प्रस्तुति से संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारे में शब्द-कीर्तन, अरदास और गुरु इतिहास का वाचन किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो उठा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारे में गुरु का अटूट लंगर भी आयोजित किया गया, जहां सभी श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। सेवा और समर्पण की भावना इस अवसर पर विशेष रूप से देखने को मिली।
इस मौके पर सपरून गुरुद्वारे के भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सिख समुदाय ने गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। उन्होंने संगतों से गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा दिखाए गए सत्य, साहस, समानता और सेवा के मार्ग पर चलने की अपील की।
भाई गुरप्रीत सिंह ने कहा —“गुरु गोविंद सिंह जी ने हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होना और मानवता की सेवा करना सिखाया। हमें उनके बताए मार्ग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -