
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 27 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांगों को संरक्षण प्रदान करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से गणपति एजुकेशन सोसाइटी ने राजपुरा, लोदी माजरा व मानपुरा में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया । उक्त समिति का गठन जिलाधीश सोलन के अंतर्गत हुआ है जो कि राष्ट्रीय न्यास के अधिनियम 1999 के तहत ऐसे दिव्यांगों जिसमें मानसिक मंदता,आटिज्म तथा मल्टीपल डिसेबिलिटी की समस्या है उन्हें जागरूक व कानूनी संरक्षण प्रदान करती है। जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान रोशन लाल वर्मा ने बताया कि उक्त सोसाइटी द्वारा कुनिहार राष्ट्रीय न्यास जो कि जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन है से संबंधित गैर सरकारी संगठन है जो कि स्थानीय समिति का कार्य एन.जी.ओ. स्तर पर देखती है। उक्त सोसाइटी द्वारा जिला सोलन में पिछले 12 वर्षों से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में इस विषय पर दिव्यांगों को जागरूकता के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बी.बी.एन. क्षेत्र के राजपुरा, लोदी माजरा व मानपुरा में स्थानीय प्रधानों व पंचायत सदस्यों की देखरेख में शिविरों को आयोजन कर दिव्यांग लोगों को जागरूक किया जा रहा है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 27 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांगों को संरक्षण प्रदान करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से गणपति एजुकेशन सोसाइटी ने राजपुरा, लोदी माजरा व मानपुरा में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया ।
उक्त समिति का गठन जिलाधीश सोलन के अंतर्गत हुआ है जो कि राष्ट्रीय न्यास के अधिनियम 1999 के तहत ऐसे दिव्यांगों जिसमें मानसिक मंदता,आटिज्म तथा मल्टीपल डिसेबिलिटी की समस्या है उन्हें जागरूक व कानूनी संरक्षण प्रदान करती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान रोशन लाल वर्मा ने बताया कि उक्त सोसाइटी द्वारा कुनिहार राष्ट्रीय न्यास जो कि जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन है से संबंधित गैर सरकारी संगठन है जो कि स्थानीय समिति का कार्य एन.जी.ओ. स्तर पर देखती है।
उक्त सोसाइटी द्वारा जिला सोलन में पिछले 12 वर्षों से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में इस विषय पर दिव्यांगों को जागरूकता के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बी.बी.एन. क्षेत्र के राजपुरा, लोदी माजरा व मानपुरा में स्थानीय प्रधानों व पंचायत सदस्यों की देखरेख में शिविरों को आयोजन कर दिव्यांग लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -