
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 01 मई [ पंकज गोल्डी ] !सामाजिक सरोकारों में सहभागिता हेतु सदैव अग्रणी रहने वाले मंडी निवासी वर्तमान में बरोटीवाला कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर हेमराज राणा को मोहाली में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर हेमराज राणा ने जुझार नगर मोहाली में निर्माणाधीन श्री सनातन धर्म मंदिर एवं हिमाचली धर्मशाला हेतु अपनी ऐच्छिक निधि से 11000/- रुपये की सहयोग राशी भी प्रदान की। प्रो० राणा के इस सहयोग के लिए मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने आभर व्यक्त किया। प्रो० राणा ने उपस्थित जनसमूह से इस पुनीत कार्य हेतु अपने सामर्थ्य अनुसार वितीय सहयोग करने का आहवान किया। मौका था अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में चंडीगढ़ सेक्टर 27 के श्री सनातन धर्म मंदिर में चल रहे साप्ताहिक श्रीमदभागवत कथा के विधिविधानपूर्वक सम्मापन का। कार्यक्रम के मुख्य कथावाचक पँडित किशोरी लाल शर्मा है। इस पावन अवसर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी आमंत्रित थे लेकिन शिमला नगर निगम के चुनावों के मद्देनजर वो नहीं आ पाए। कार्यक्रम में हिमाचल कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने समस्त प्रवासी हिमाचलियों से प्रदेश हित में बढ़चढ़ कर सहयोग करने व हिमाचल के बाहर अपनी संस्कृति को संजोए रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का आवाहन किया। इस अवसर पर मांडव्य कला मंच मंडी के कलाकारों ने मनमोहन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काकू ठाकुर एंड पार्टी द्वारा गाये गए भजन, पहाड़ी व पंजाबी गाने रहे। मातारानी के गुणगान में समस्त भक्तजन पंडाल में झूमते हुए नजर आए। मंडी जनपद की आराध्या मातारानी नैनतुंगा का आशीर्वाद विशेषरूप से इस कार्यक्रम में भक्तजनों को मिला। कारगिल युद्ध में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद के लोट गांव निवासी वीरचक्रिय सूबेदार मेहर सिंह ठाकुर को भी मोर्चा के सेवानिवृत डीपीआरओ कुलदीप गुलेरिया ने सम्मानित किया। कार्यकम में पटियाल, डोगरा, के० सी० वर्मा व विभिन्न हिमाचली सभाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी भक्तजनों को हिमाचली धाम भी परोसी गयी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 01 मई [ पंकज गोल्डी ] !सामाजिक सरोकारों में सहभागिता हेतु सदैव अग्रणी रहने वाले मंडी निवासी वर्तमान में बरोटीवाला कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर हेमराज राणा को मोहाली में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर हेमराज राणा ने जुझार नगर मोहाली में निर्माणाधीन श्री सनातन धर्म मंदिर एवं हिमाचली धर्मशाला हेतु अपनी ऐच्छिक निधि से 11000/- रुपये की सहयोग राशी भी प्रदान की।
प्रो० राणा के इस सहयोग के लिए मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने आभर व्यक्त किया। प्रो० राणा ने उपस्थित जनसमूह से इस पुनीत कार्य हेतु अपने सामर्थ्य अनुसार वितीय सहयोग करने का आहवान किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मौका था अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में चंडीगढ़ सेक्टर 27 के श्री सनातन धर्म मंदिर में चल रहे साप्ताहिक श्रीमदभागवत कथा के विधिविधानपूर्वक सम्मापन का। कार्यक्रम के मुख्य कथावाचक पँडित किशोरी लाल शर्मा है।
इस पावन अवसर पर हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी आमंत्रित थे लेकिन शिमला नगर निगम के चुनावों के मद्देनजर वो नहीं आ पाए। कार्यक्रम में हिमाचल कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
अपने संबोधन में उन्होंने समस्त प्रवासी हिमाचलियों से प्रदेश हित में बढ़चढ़ कर सहयोग करने व हिमाचल के बाहर अपनी संस्कृति को संजोए रखने के लिए समय-समय पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का आवाहन किया। इस अवसर पर मांडव्य कला मंच मंडी के कलाकारों ने मनमोहन प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काकू ठाकुर एंड पार्टी द्वारा गाये गए भजन, पहाड़ी व पंजाबी गाने रहे। मातारानी के गुणगान में समस्त भक्तजन पंडाल में झूमते हुए नजर आए। मंडी जनपद की आराध्या मातारानी नैनतुंगा का आशीर्वाद विशेषरूप से इस कार्यक्रम में भक्तजनों को मिला।
कारगिल युद्ध में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद के लोट गांव निवासी वीरचक्रिय सूबेदार मेहर सिंह ठाकुर को भी मोर्चा के सेवानिवृत डीपीआरओ कुलदीप गुलेरिया ने सम्मानित किया।
कार्यकम में पटियाल, डोगरा, के० सी० वर्मा व विभिन्न हिमाचली सभाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी भक्तजनों को हिमाचली धाम भी परोसी गयी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -