
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 29 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! रोड सेफटी क्लब बददी ने ग्राम पंचायत मानपुरा में यातायात को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्ष बददी मोहित चावला शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर थाना प्रभारी मानपुरा अनिल कुमार चंदेल तथा पंचायत प्रधान नामदेव धीमान ने शिरकत की। गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने की। एस.पी बददी मोहित चावला ने बताया कि हमें हर हाल में तथा देश हित में यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। यह हमारे तथा हमारे परिवार के लिए हितकारी रहता है कि हम ट्रैफिक निमयों के प्रति स्वयं भी जागरुक रहें व दूसरों को भी जागरुक करें। उन्होने कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है और पंचायत व आम लोग हमें कोई सूचना देती है तो हम तुरंत उस पर कार्यवाही करते हैं। यातायात जाम को लेकर हम तुरंत टीमें भेजते हैं लेकिन पंचायत को भी हमें हर क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए ताकि हम अपराधियों के गिरेबान पर पहुंच सके। थाना प्रभारी मानपुरा अनिल कुमार चंदेल ने ग्रामीणों का आहवान किया वो अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने को न दें। इससे जहां हादसों को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरे लोगों के जीवन को भी खतरा पहुंचता है। नाबालिग युवा तेज गति से वाहन चलाकर कभी तो जान से जाते हैं तो कभी घायल होकर पूरा जीवन अपंग होकर बैठ जाते हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि हमें अपने बच्चों की टीन एज (13-19) तक अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि यही उम्र्र बनने व बिगडने की होती है। यहां तक हमें अपने बच्चों के मोबाईल भी समय समय पर चैक करने चाहिए और अपने बच्चों की संगति पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। नशे पर बोलते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि आप न तो स्वयं अपने बच्चों को नशा करने दें और अगर कोई अन्य करता है या करवाता तो थाने में उसकी सूचना दो ताकि तुरंत कार्यवाही की जा सके। पंचायत प्रधान नामदेव धीमान व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैणी ने यहां आए मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का पंचायत की ओर से टोपी पहनाकर स्वागत किया। रोड सेफटी क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने हम पंचायत स्तर पर यह जागरुकता अभियान चला रहे हैं। हमारा मकसद है कि हर पंचायत, गली कूचे तथा मोहल्ले तक हम पहुंचे और प्रशासन की ढ़ाल बनें। रोड सेफटी कलब ने इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सनेड के उपप्रधान हरदेव सिंह चौधरी ने भी अपने विचार रखे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 29 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! रोड सेफटी क्लब बददी ने ग्राम पंचायत मानपुरा में यातायात को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्ष बददी मोहित चावला शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर थाना प्रभारी मानपुरा अनिल कुमार चंदेल तथा पंचायत प्रधान नामदेव धीमान ने शिरकत की।
गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने की। एस.पी बददी मोहित चावला ने बताया कि हमें हर हाल में तथा देश हित में यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। यह हमारे तथा हमारे परिवार के लिए हितकारी रहता है कि हम ट्रैफिक निमयों के प्रति स्वयं भी जागरुक रहें व दूसरों को भी जागरुक करें।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने कहा कि पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है और पंचायत व आम लोग हमें कोई सूचना देती है तो हम तुरंत उस पर कार्यवाही करते हैं। यातायात जाम को लेकर हम तुरंत टीमें भेजते हैं लेकिन पंचायत को भी हमें हर क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए ताकि हम अपराधियों के गिरेबान पर पहुंच सके।
थाना प्रभारी मानपुरा अनिल कुमार चंदेल ने ग्रामीणों का आहवान किया वो अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन चलाने को न दें। इससे जहां हादसों को बढ़ावा मिलता है वहीं दूसरे लोगों के जीवन को भी खतरा पहुंचता है। नाबालिग युवा तेज गति से वाहन चलाकर कभी तो जान से जाते हैं तो कभी घायल होकर पूरा जीवन अपंग होकर बैठ जाते हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि हमें अपने बच्चों की टीन एज (13-19) तक अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि यही उम्र्र बनने व बिगडने की होती है। यहां तक हमें अपने बच्चों के मोबाईल भी समय समय पर चैक करने चाहिए और अपने बच्चों की संगति पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
नशे पर बोलते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि आप न तो स्वयं अपने बच्चों को नशा करने दें और अगर कोई अन्य करता है या करवाता तो थाने में उसकी सूचना दो ताकि तुरंत कार्यवाही की जा सके। पंचायत प्रधान नामदेव धीमान व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैणी ने यहां आए मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का पंचायत की ओर से टोपी पहनाकर स्वागत किया।
रोड सेफटी क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने हम पंचायत स्तर पर यह जागरुकता अभियान चला रहे हैं। हमारा मकसद है कि हर पंचायत, गली कूचे तथा मोहल्ले तक हम पहुंचे और प्रशासन की ढ़ाल बनें।
रोड सेफटी कलब ने इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सनेड के उपप्रधान हरदेव सिंह चौधरी ने भी अपने विचार रखे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -