
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 29 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बी.बी.एन.डी.ए) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस ललित जैन ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद मीडीया से अनौपचारिक बातचीत में नवनियुक्त सीईओ बी.बी.एन.डी.ए ललित जैन ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है बीबीएन एरिया का समुचित व सुनियोजित विकास जन सहयोग से करना। उन्होने कहा कि आज उन्होने कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्टाफ के साथ बैठक ली और उसके बाद वो पूरी विभागीय कार्यप्रणाली का अवलोकन करेंगे। जैन ने कहा कि हालांकि वो पहले भी दो साल तक इस ऑथोरिटी के सीईओ रह चुके हैं और यहां की भौगौलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं। उन्होने कहा कि लेकिन गत पांच साल में बीबीएन काफी बदल गया है और उनका एकमात्र लक्ष्य रहेगा कि यहां की वर्तमान समस्याओं को हल करना और सरकार के दिशा निर्देशों व नीतियों तथा योजनाओं को अम्लीजामा पहनाना। जैन ने कहा कि वह शीघ्र ही पूरे क्षेत्र का दौरा करेंगे और लंबित पडे विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 29 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण (बी.बी.एन.डी.ए) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस ललित जैन ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद मीडीया से अनौपचारिक बातचीत में नवनियुक्त सीईओ बी.बी.एन.डी.ए ललित जैन ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है बीबीएन एरिया का समुचित व सुनियोजित विकास जन सहयोग से करना।
उन्होने कहा कि आज उन्होने कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्टाफ के साथ बैठक ली और उसके बाद वो पूरी विभागीय कार्यप्रणाली का अवलोकन करेंगे। जैन ने कहा कि हालांकि वो पहले भी दो साल तक इस ऑथोरिटी के सीईओ रह चुके हैं और यहां की भौगौलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होने कहा कि लेकिन गत पांच साल में बीबीएन काफी बदल गया है और उनका एकमात्र लक्ष्य रहेगा कि यहां की वर्तमान समस्याओं को हल करना और सरकार के दिशा निर्देशों व नीतियों तथा योजनाओं को अम्लीजामा पहनाना।
जैन ने कहा कि वह शीघ्र ही पूरे क्षेत्र का दौरा करेंगे और लंबित पडे विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -