
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 01 मई [ पंकज गोल्डी ] ! सोलन जिला के बद्दी के खरयाणा रुग्गी निवासी जगत राम रनोट में 34वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। जगत राम रनोट ने बताया कि वह 17-4-1990 में सेटलमेंट एवं राजस्व विभाग में बतौर पटवारी भर्ती हुए थे। शिमला, सोलन,नालागढ़ ,नैना टिककर सिरमौर के विभिन्न पटवार कार्यालयों व तहसीलों में कार्य करते हुए सेटलमेंट एवं राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद से नैना टिककर सिरमौर सेवानिवृत्त हुए है। इस अवसर पर कार्यालय में उनके सम्मान मे एक बहुत ही गरिमापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जगत राम रनोट ने बताया कि उन्होंने अपने सेवाकाल में उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी कार्य दिया गया उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा किया। विदाई समारोह के दौरान इनके द्वारा की गई सेवाओं की सभी मौजूद उच्च अधिकारियों ने सराहना की। इस अवसर पर सोहन सिंह कानूनगो,वीरेंदर प्रसाद, सूर्यकांत उप प्रधान नैना टिककर सिरमौर,रेंज अफसर भगत राम रनोट , डी पी ई धनीराम रनोट,उप प्रधान बक्सी राम,पुलिस इंस्पेक्टर श्याम लाल भाटिया,कोंग्रस नेता दया राम रेंजर, मदन लाल फौजी ,कमल रनोट व अन्य गणमान्य अधिकारी पटवारी व कर्मचारी मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 01 मई [ पंकज गोल्डी ] ! सोलन जिला के बद्दी के खरयाणा रुग्गी निवासी जगत राम रनोट में 34वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हो गए। जगत राम रनोट ने बताया कि वह 17-4-1990 में सेटलमेंट एवं राजस्व विभाग में बतौर पटवारी भर्ती हुए थे।
शिमला, सोलन,नालागढ़ ,नैना टिककर सिरमौर के विभिन्न पटवार कार्यालयों व तहसीलों में कार्य करते हुए सेटलमेंट एवं राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद से नैना टिककर सिरमौर सेवानिवृत्त हुए है। इस अवसर पर कार्यालय में उनके सम्मान मे एक बहुत ही गरिमापूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जगत राम रनोट ने बताया कि उन्होंने अपने सेवाकाल में उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी कार्य दिया गया उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा किया। विदाई समारोह के दौरान इनके द्वारा की गई सेवाओं की सभी मौजूद उच्च अधिकारियों ने सराहना की।
इस अवसर पर सोहन सिंह कानूनगो,वीरेंदर प्रसाद, सूर्यकांत उप प्रधान नैना टिककर सिरमौर,रेंज अफसर भगत राम रनोट , डी पी ई धनीराम रनोट,उप प्रधान बक्सी राम,पुलिस इंस्पेक्टर श्याम लाल भाटिया,कोंग्रस नेता दया राम रेंजर, मदन लाल फौजी ,कमल रनोट व अन्य गणमान्य अधिकारी पटवारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -