
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 27 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आर.एस.एस द्वारा गुणपवता पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिला नालागढ़ जिसमेंबद्दीनगर, बरोटीवाला खण्ड के पट्टा मण्डल, साई मण्डल, मानपूरा मण्डल, भुड मण्डल के सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन हेरिटेज पार्क में आयोजित किया गया । नालागढ जिला प्रचारक सौरभ रापता ,जिला कार्यवाह श्रवण कुमार ने स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर की सभी बुराईयों को, सभी कुंठाओं को, सभी प्रकार की निम्रताओं पर विजय पाकर आत्मविजयी बनने का पर्व है। सौरव ने कहा कि उन्होने कहा कि संघ देश के स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व एवं चारित्रिक निर्माण करने का कार्य करता है तथा विगत 98 वर्षों से निरंतर देश निर्माण में संघ के कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2025 में संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है तथा आने वाले तीन वर्षों में संघ को प्रत्येक पंचायत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है । स्वयंसेवकों द्वारा हेरिटेज पार्क से सब्जी मंडी से से पैदल मार्च शुरू किया गया तथा दातोवाल से होकर बाजार से होते हुए वापिस हेरिटेज पार्क से निकलकर इसी पार्क में संपन्न हुआ। रूट मार्च के दौरान जगह जगह लोगों द्वारा स्वयंसेवकों का स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पवर्षा करके अभिवादन भी किया गया । इस अवसर पर जिला नालागढ जिला प्रचारक सौरभ कुमार, बददी नगर प्रचारक अंकुर कुमार, बरोटीवाला खण्ड कार्यवाह राजन नेगी, गणेश दत्त, शांति गौतम, अरविन्द,अमित, सुनिल कुमार, राहुल, प्रदीप कुमार, पुनीत कुमार, सह खण्ड कार्यवाह संजीव कुमार, , राजीव कुमार, शाखा कार्यवाह शिवालिक नगर डा. साहिल , पंकज , यश शास्त्री, दुष्यंत, अतुल, विक्रम, निर्जल , चैन सिंह, कर्म सिंह, शुभम , नरेश शास्त्री आदि अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] , 27 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आर.एस.एस द्वारा गुणपवता पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिला नालागढ़ जिसमेंबद्दीनगर, बरोटीवाला खण्ड के पट्टा मण्डल, साई मण्डल, मानपूरा मण्डल, भुड मण्डल के सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का आयोजन हेरिटेज पार्क में आयोजित किया गया । नालागढ जिला प्रचारक सौरभ रापता ,जिला कार्यवाह श्रवण कुमार ने स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर की सभी बुराईयों को, सभी कुंठाओं को, सभी प्रकार की निम्रताओं पर विजय पाकर आत्मविजयी बनने का पर्व है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सौरव ने कहा कि उन्होने कहा कि संघ देश के स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व एवं चारित्रिक निर्माण करने का कार्य करता है तथा विगत 98 वर्षों से निरंतर देश निर्माण में संघ के कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि 2025 में संघ स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है तथा आने वाले तीन वर्षों में संघ को प्रत्येक पंचायत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
स्वयंसेवकों द्वारा हेरिटेज पार्क से सब्जी मंडी से से पैदल मार्च शुरू किया गया तथा दातोवाल से होकर बाजार से होते हुए वापिस हेरिटेज पार्क से निकलकर इसी पार्क में संपन्न हुआ। रूट मार्च के दौरान जगह जगह लोगों द्वारा स्वयंसेवकों का स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पवर्षा करके अभिवादन भी किया गया ।
इस अवसर पर जिला नालागढ जिला प्रचारक सौरभ कुमार, बददी नगर प्रचारक अंकुर कुमार, बरोटीवाला खण्ड कार्यवाह राजन नेगी, गणेश दत्त, शांति गौतम, अरविन्द,अमित, सुनिल कुमार, राहुल, प्रदीप कुमार, पुनीत कुमार, सह खण्ड कार्यवाह संजीव कुमार, , राजीव कुमार, शाखा कार्यवाह शिवालिक नगर डा. साहिल , पंकज , यश शास्त्री, दुष्यंत, अतुल, विक्रम, निर्जल , चैन सिंह, कर्म सिंह, शुभम , नरेश शास्त्री आदि अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -