
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 01 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! रामशहर शिक्षा खंड के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधीमाजरा की एस एम सी को बेहतर कार्यों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रवक्ता ध्यान सिंह रनौत ने बताया कि लोधीमाजरा पाठशाला जहां शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन व छात्रों के अधिगम को कुशल एवं प्रभावी बना रही है वहीं पाठशाला के चहुमुखी विकास के लिए आधारभूत संरचना को भी अति मजबूत किया जा रहा है। बी बी एन की विभिन्न कंपनियों के कंपोनेंट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से गत दो वर्षो में लगभग ₹80 लाख की धनराशि खर्च करके विभिन्न कार्य जैसे 6 कमरों का निर्माण, एक एमडीएम शेड, 2 टॉइलट ब्लॉक, प्रार्थना सभा ग्राउंड व परिसर में इंटरलॉकिंग और हाल ही में आयुर्वेद कंपनी के माध्यम से सात किलो वाट के सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं। ध्यान सिंह ने बताया कि इस सोलर पैनल के स्थापित होने से विद्यालय में विद्युत बिल का खर्चा शून्य हो जाएगा। विद्यालय के विभिन्न विकासोन्मुखी कार्यों को देखते हुए विद्यालय की एस एम सी को उप निदेशक शिक्षा सोलन जगदीश नेगी द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाइट सोलन के प्रिंसिपल शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे। प्रिंसिपल रमेश कुमार शर्मा ने विद्यालय में हो रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिले पुरस्कार के लिए एस एम सी प्रधान सिमरन कौर एवं समस्त सदस्यों एवं ग्राम वासियों को बधाई दी तथा पाठशाला के सभी अध्यापकों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पाठशाला के विकास के कार्य और तीव्रता से होते रहेंगे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 01 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! रामशहर शिक्षा खंड के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधीमाजरा की एस एम सी को बेहतर कार्यों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विद्यालय के प्रवक्ता ध्यान सिंह रनौत ने बताया कि लोधीमाजरा पाठशाला जहां शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन व छात्रों के अधिगम को कुशल एवं प्रभावी बना रही है वहीं पाठशाला के चहुमुखी विकास के लिए आधारभूत संरचना को भी अति मजबूत किया जा रहा है।
बी बी एन की विभिन्न कंपनियों के कंपोनेंट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से गत दो वर्षो में लगभग ₹80 लाख की धनराशि खर्च करके विभिन्न कार्य जैसे 6 कमरों का निर्माण, एक एमडीएम शेड, 2 टॉइलट ब्लॉक, प्रार्थना सभा ग्राउंड व परिसर में इंटरलॉकिंग और हाल ही में आयुर्वेद कंपनी के माध्यम से सात किलो वाट के सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं। ध्यान सिंह ने बताया कि इस सोलर पैनल के स्थापित होने से विद्यालय में विद्युत बिल का खर्चा शून्य हो जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विद्यालय के विभिन्न विकासोन्मुखी कार्यों को देखते हुए विद्यालय की एस एम सी को उप निदेशक शिक्षा सोलन जगदीश नेगी द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डाइट सोलन के प्रिंसिपल शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे। प्रिंसिपल रमेश कुमार शर्मा ने विद्यालय में हो रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिले पुरस्कार के लिए एस एम सी प्रधान सिमरन कौर एवं समस्त सदस्यों एवं ग्राम वासियों को बधाई दी तथा पाठशाला के सभी अध्यापकों के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी पाठशाला के विकास के कार्य और तीव्रता से होते रहेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -