
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,01 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! प्राचीन हनुमान मंदिर में राम नवमी के पावन अवसर पर राम लल्ला परिवार सहित मंदिर में विराजमान हुए। वहीं भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति भी स्थापित की गई। 5 दिवसीय राम परिवार मूर्ति स्थापना कार्यक्रम कलश यात्रा से शुरू हुआ था और नगर परिक्रमा के साथ साथ जागरण भी आयोजित किया गया। राम नवमी के मौके पर वीरवार को हवन यज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान व विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी जी महाराज व हनुमान सेवादल के संयोजक हरबंस ठाकुर उपस्थित रहे। हरबंस ठाकुर ने बताया के 5 दिवसीय कार्यक्रम सब के सहयोग से सम्पन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। वहीं मूर्ती स्थापन के उपरांत विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी जी महाराज, हरबंस ठाकुर, संजीव बस्सी, ओम शर्मा, उपप्रधान हितेंद्र सोनू, विशाल,उमेश, रवि कुमार, कुलदीप धीमान, काका, कुलदीप भटनागर, अशोक खना, दीपू, विपिन, शेर सिंह, बाबू, सोनू, प्रवीण, कुरादा श्रीकांत, विपिन कुमार, राम लाल, अजय नायक, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश, निर्मल, विवेक, साधना ठाकुर, सुरेश देवी, भोला देवी, सुनीता देवी, तनु, पूजा, मोनिका, संदीप कोर, ममता शर्मा, सीमा देवी, सुमन, रज्जू, बबिता, संगीता, राखी, ममता, अनीशा, पूजा शर्मा, पूजा अबरोल, शलपी, मधु, लता शर्मा, मीना गुप्ता, सुनीता, सरोज, पिंकी, मंजू देवी, शशि, सुषमा ठाकुर, विमलेश, स्वर्ण कोर, अमरजीत कोर, तृप्ता देवी, श्रवणी देवी, राम मूर्ति, वचनी देवी, कमल कौर, प्रकाशी देवी, तृप्ता देवी, बीडीसी पुष्पिंदर कौर, प्रवीण ठाकुर नम्बरदार, बिंटू, अरुण, साहिल, राम लाल, रवि, महेश, रमेश, निर्मल, पिंकू, अमर, जगदीप, विपिन, बिट्टू लाला, कुलदीप दीपू, राजवीर, तारा चंद, आयुष, वीरू, धर्मेंद्र ठाकुर, कुलतार नेगी, मंगत राम, सीता राम, सोहन लाल, गुरवचन, शुभम ठाकुर, अजय ठाकुर, विवेक गुप्ता, गुरमीत सिंह, अवतार समेत भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,01 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! प्राचीन हनुमान मंदिर में राम नवमी के पावन अवसर पर राम लल्ला परिवार सहित मंदिर में विराजमान हुए। वहीं भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति भी स्थापित की गई। 5 दिवसीय राम परिवार मूर्ति स्थापना कार्यक्रम कलश यात्रा से शुरू हुआ था और नगर परिक्रमा के साथ साथ जागरण भी आयोजित किया गया। राम नवमी के मौके पर वीरवार को हवन यज्ञ, प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान व विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई।
इस अवसर पर जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी जी महाराज व हनुमान सेवादल के संयोजक हरबंस ठाकुर उपस्थित रहे। हरबंस ठाकुर ने बताया के 5 दिवसीय कार्यक्रम सब के सहयोग से सम्पन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया। वहीं मूर्ती स्थापन के उपरांत विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी जी महाराज, हरबंस ठाकुर, संजीव बस्सी, ओम शर्मा, उपप्रधान हितेंद्र सोनू, विशाल,उमेश, रवि कुमार, कुलदीप धीमान, काका, कुलदीप भटनागर, अशोक खना, दीपू, विपिन, शेर सिंह, बाबू, सोनू, प्रवीण, कुरादा श्रीकांत, विपिन कुमार, राम लाल, अजय नायक, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश, निर्मल, विवेक, साधना ठाकुर, सुरेश देवी, भोला देवी, सुनीता देवी, तनु, पूजा, मोनिका, संदीप कोर, ममता शर्मा, सीमा देवी, सुमन, रज्जू, बबिता, संगीता, राखी, ममता, अनीशा, पूजा शर्मा, पूजा अबरोल, शलपी, मधु, लता शर्मा, मीना गुप्ता, सुनीता, सरोज, पिंकी, मंजू देवी, शशि, सुषमा ठाकुर, विमलेश, स्वर्ण कोर, अमरजीत कोर, तृप्ता देवी, श्रवणी देवी, राम मूर्ति, वचनी देवी, कमल कौर, प्रकाशी देवी, तृप्ता देवी, बीडीसी पुष्पिंदर कौर, प्रवीण ठाकुर नम्बरदार, बिंटू, अरुण, साहिल, राम लाल, रवि, महेश, रमेश, निर्मल, पिंकू, अमर, जगदीप, विपिन, बिट्टू लाला, कुलदीप दीपू, राजवीर, तारा चंद, आयुष, वीरू, धर्मेंद्र ठाकुर, कुलतार नेगी, मंगत राम, सीता राम, सोहन लाल, गुरवचन, शुभम ठाकुर, अजय ठाकुर, विवेक गुप्ता, गुरमीत सिंह, अवतार समेत भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -