
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 01 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! साई मार्ग पर ओम साईं कंपलेक्स बद्दी में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का उद्घाटन शनिवार को बहुत ही गरिमापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस स्मार्ट पॉइंट का विधिवत शुभारंभ सामाजिक संस्था सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर टेकचंद कौशल ने की। ओम साईं कंपलेक्स बद्दी में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के खुलने से साई रोड, गुललरवाला, धखडूमाजरा, धर्मपुर, भटोली कलां, लेही, कड़ुआना आदि के लोगों को हर चीज एक ही छत के नीचे सारा सामान मिलेगा। इसमें एक छत के नीचे की जरूरत का सारा सामान मिलेगा। लोगों अब दैनिक जरूरत का सामान लेने के बाजार के भीड़ भाड़ वाले बाजार में नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा बददी नगर में काफी जाम रहता है लोगों को इससे राहत मिलेगी। इस अवसर पर धीरेंद्र यादव, स्टोर मैनेजर चंद्रिका, सुनील, राजीव शर्मा तथा आसपास के बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 01 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! साई मार्ग पर ओम साईं कंपलेक्स बद्दी में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का उद्घाटन शनिवार को बहुत ही गरिमापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस स्मार्ट पॉइंट का विधिवत शुभारंभ सामाजिक संस्था सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर टेकचंद कौशल ने की।
ओम साईं कंपलेक्स बद्दी में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट के खुलने से साई रोड, गुललरवाला, धखडूमाजरा, धर्मपुर, भटोली कलां, लेही, कड़ुआना आदि के लोगों को हर चीज एक ही छत के नीचे सारा सामान मिलेगा। इसमें एक छत के नीचे की जरूरत का सारा सामान मिलेगा। लोगों अब दैनिक जरूरत का सामान लेने के बाजार के भीड़ भाड़ वाले बाजार में नही जाना पड़ेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा बददी नगर में काफी जाम रहता है लोगों को इससे राहत मिलेगी। इस अवसर पर धीरेंद्र यादव, स्टोर मैनेजर चंद्रिका, सुनील, राजीव शर्मा तथा आसपास के बहुत से गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -