
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 02 मार्च [पंकज गोल्डी ] ! कर्मचारी राज्य बीमा निगम के विशेष पखवाड़ा के तहत वीरवार को प्रदेश भर में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निगम के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी संजीव कुमार की देखरेख में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित माईल स्टोन गियर कंपनी में लगाए गए रक्तदान शिविर में 40 कामगारों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर और हेल्थ जांच शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ देकर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य जांच शिविर डेढ़ सौ कामगारों को स्वास्थ्य जांचा और उन्हें मुफ्त दवाइयां बांटी। संजीव कुमार ने रक्तदान करने आए युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि वह ऐसे ही समाज में नेक कार्य करते रहे। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। एक स्वस्थ मनुष्य तीन माह के बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है। इससे शरीर को कोई कमजोरी नहीं आती है। शिविर में हरनाम ठाकुर ने 51वीं बार रक्तदान किया। मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉ. मुकेश मल्होत्रा और डॉ. धीरज और उनकी टीम में तकनीशियन योगेश कुमार और हरबंस सिंह ने रक्त एकत्रित किया। इस मौके पर माईल स्टोर गियर के ग्रुप प्रेसिडेंट मुकेश श्रीवास्तव, क्वालिटी निदेशक सुनील पुरानीक, प्लांट हैड हरनाम ठाकुर, कुलदीप, राजेश और अशोक, निगम के चीफ मेडिकल आफिर अमित सालीवाल, सहायक निदेशक छेरिंग संफेल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। --- इन लोगों ने किया रक्तदान -- विशाल, सुमीत कुमार, दीपक चौधरी, अभिषेक कुमार, जयपाल, सर्वेश पाल, संदीप कुमार, अरुण शर्मा, सुनील पुरानीक, शुभम, कपिल, विशाल, नीरज कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, मनप्रीत सिंह, मयंक, राहुल शर्मा, प्रव, कुंदन सिंह, मनीष कुमार, निखिल, प्रेम पाल, राजेंद्र सिंह समेत चालीस लोगों ने रक्तदान किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 02 मार्च [पंकज गोल्डी ] ! कर्मचारी राज्य बीमा निगम के विशेष पखवाड़ा के तहत वीरवार को प्रदेश भर में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निगम के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी संजीव कुमार की देखरेख में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित माईल स्टोन गियर कंपनी में लगाए गए रक्तदान शिविर में 40 कामगारों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर और हेल्थ जांच शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ देकर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य जांच शिविर डेढ़ सौ कामगारों को स्वास्थ्य जांचा और उन्हें मुफ्त दवाइयां बांटी।
संजीव कुमार ने रक्तदान करने आए युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि वह ऐसे ही समाज में नेक कार्य करते रहे। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। एक स्वस्थ मनुष्य तीन माह के बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है। इससे शरीर को कोई कमजोरी नहीं आती है। शिविर में हरनाम ठाकुर ने 51वीं बार रक्तदान किया। मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एमडी डॉ. मुकेश मल्होत्रा और डॉ. धीरज और उनकी टीम में तकनीशियन योगेश कुमार और हरबंस सिंह ने रक्त एकत्रित किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौके पर माईल स्टोर गियर के ग्रुप प्रेसिडेंट मुकेश श्रीवास्तव, क्वालिटी निदेशक सुनील पुरानीक, प्लांट हैड हरनाम ठाकुर, कुलदीप, राजेश और अशोक, निगम के चीफ मेडिकल आफिर अमित सालीवाल, सहायक निदेशक छेरिंग संफेल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
--- इन लोगों ने किया रक्तदान -- विशाल, सुमीत कुमार, दीपक चौधरी, अभिषेक कुमार, जयपाल, सर्वेश पाल, संदीप कुमार, अरुण शर्मा, सुनील पुरानीक, शुभम, कपिल, विशाल, नीरज कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार, मनप्रीत सिंह, मयंक, राहुल शर्मा, प्रव, कुंदन सिंह, मनीष कुमार, निखिल, प्रेम पाल, राजेंद्र सिंह समेत चालीस लोगों ने रक्तदान किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -