
शिमला ! शिक्षा के साथ-साथ खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा : रोहित ठाकुर !
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 20 मई [ विशाल सूद ] ! शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय आदर्श (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर, शिमला में “हिमाचल स्कूल खेल संघ” द्वारा “68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों” के विजेताओं के लिए आयोजित विजेता “सम्मान समारोह” व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के हर कोने में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। गुणात्मक शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है। शिक्षा मंत्री ने हिमाचल के लिए गौरव प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों में कुल 718 स्कूली खिलाड़ियों ने शिरकत की जिसमें हिमाचल प्रदेश के U19 छात्र वर्ग में 199 खिलाड़ी, U19 छात्रा वर्ग में 167 खिलाड़ी, U17 छात्र वर्ग में 173 खिलाड़ी तथा U17 छात्रा वर्ग में 179 खिलाड़ी शामिल हुए। इस वर्ष तीन स्वर्ण, 6 रजत व 24 कांस्य सहित कुल 33 पदक हमारे होनहार खिलाड़ियों ने पाये हैं, जिसमें बाक्सिंग व कुराश खेल में 10-10 पदक लाना बहुत ही सराहनीय प्रयास है। सभी खेलों के खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं रखी है जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्कूल खेलों के क्रम में वर्ष 2022 में प्रदेश को 20 पदक, 2023 में 18 पदक एवं इस बार सर्वाधिक 33 पदक हासिल किये है जो हम सभी के लिए हर्ष का विषय है। शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़वा देने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 1 करोड़ रुपए की धनराशि स्पोर्ट्स ग्रांट के रूप में उपलब्ध करवाई है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसी वर्ष खेल छात्रावास में नए खेल संकाय शुरू किए, जिसमें खेल छात्रावास संधोल में छात्रों के लिए वॉलीबॉल की 20 सीटें, खेल छात्रावास जुब्बल में छात्राओं के लिए कबड्डी में 20 सीटें व बैडमिंटन में 15 सीटें शामिल हैं। आज हिमाचल प्रदेश में 9 खेल छात्रावास है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में U14 आयु वर्ग की डाइट मनी 120 से बढाकर 250 रुपये व इस वर्ष U19 आयु वर्ग की डाइट मनी 150 से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी है तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में डाइट मनी 400 कर दी है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर खेलों को बढ़ावा देने के उदेश्य से अन्य मांगे ही प्राप्त हुई है सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार कर पूरा किया जाएगा। 68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में झटके 33 पदक 68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में प्रदेश ने 33 पदक हासिल किये जिसमें 03 स्वर्ण पदक, 06 रजत पदक एवं 24 कांस्य पदक हासिल किये है। स्वर्ण पदक में U19 छात्र वर्ग में एक स्वर्ण पदक (कुराश) व U19 छात्रा वर्ग में दो स्वर्ण (एक कुराश व एक कुश्ती) पदक हिमाचली खिलाड़ियों ने प्राप्त किए। रजत पदक में U19 छात्र वर्ग में 03 (2 बॉक्सिंग, 1 कुराश) व U19 छात्रा वर्ग में (एक कुश्ती व एक हैंडबाल टीम स्पर्धा में) 02 व U17 छात्र वर्ग बॉक्सिंग में 01 रजत पदक प्राप्त किए। कांस्य पदक में U19 छात्र वर्ग में 10 (02 बॉक्सिंग 03 कुराश, 04 कुश्ती) व U19 छात्रा वर्ग में 04 (02) बॉक्सिंग, 01 कुराश व एक योगा), तथा U17 छात्र वर्ग में 05 कांस्य पदक (02 बॉक्सिंग, 02 कुराश, 01 कुश्ती) व U-17 छात्रा वर्ग में 06 (01 बॉक्सिंग, 01 कुराश, 01 ताइक्वांडो, 02 जूडो व 01 हॉकी टीम स्पर्धा) कांस्य पदक शामिल हैं, जिसमें एक पदक हॉकी टीम स्पर्धा का शामिल है। रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर कोने में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो, इस दिशा में कदम उठाये जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में कड़े कदम उठा कर बदलाव किया जा रहा है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके। इन्हीं बदलाव के चलते प्रदेश ने असर की रिपोर्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल असेसमेंट सर्वे की पिछली रिपोर्ट में प्रदेश 21 वें पायदान में था। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए बेहतर परिवर्तन से इस बार की रिपोर्ट में अच्छे परिणाम आने की सम्भावना है। इस वर्ष शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों में हमें पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर परिणाम देखने को मिले है। इसके साथ-साथ 10 वीं कक्षा में भी प्रदेश के छात्रों ने बेहतर परिणाम दिए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कड़े फैसले लिए जा रहे है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे भी बेहतर प्रयास किये जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने सभी स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता छात्रों को टोपी, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया। सम्मानित राशि में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5000, रजत पदक विजेता को 3000 एवं कांस्य पदक विजेता छात्रों को 2000 रुपए की राशि वितरित की गई। इसके साथ ही छात्रों के कोच एवं अध्यापकों को भी शॉल एवं टोपी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने हाल ही में शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में बेहतर परिणाम लेने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल हमारा उत्कृष्ट संस्थान है जहां पर प्रदेश में सबसे ज्यादा छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है और हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं को 2 -2 हजार रुपये अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कुमार कोहली ने शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में पढ़ाई के साथ खेलों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। महासचिव हिमाचल स्कूल खेल संघ संतोष चौहान ने खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक बीआर शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश नेगी, एडीपीओ, विभिन्न जिलों के उप निदेशक, पोर्टमोर स्कूल की प्रधानाचार्य राखी पंडित, अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य, लैंड मॉर्टगेज बैंक के निदेशक देवेंद्र नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
शिमला , 20 मई [ विशाल सूद ] ! शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय आदर्श (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर, शिमला में “हिमाचल स्कूल खेल संघ” द्वारा “68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों” के विजेताओं के लिए आयोजित विजेता “सम्मान समारोह” व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के हर कोने में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। गुणात्मक शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
शिक्षा मंत्री ने हिमाचल के लिए गौरव प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलों में कुल 718 स्कूली खिलाड़ियों ने शिरकत की जिसमें हिमाचल प्रदेश के U19 छात्र वर्ग में 199 खिलाड़ी, U19 छात्रा वर्ग में 167 खिलाड़ी, U17 छात्र वर्ग में 173 खिलाड़ी तथा U17 छात्रा वर्ग में 179 खिलाड़ी शामिल हुए। इस वर्ष तीन स्वर्ण, 6 रजत व 24 कांस्य सहित कुल 33 पदक हमारे होनहार खिलाड़ियों ने पाये हैं, जिसमें बाक्सिंग व कुराश खेल में 10-10 पदक लाना बहुत ही सराहनीय प्रयास है। सभी खेलों के खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों ने राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं रखी है जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्कूल खेलों के क्रम में वर्ष 2022 में प्रदेश को 20 पदक, 2023 में 18 पदक एवं इस बार सर्वाधिक 33 पदक हासिल किये है जो हम सभी के लिए हर्ष का विषय है।
शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़वा देने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन को 1 करोड़ रुपए की धनराशि स्पोर्ट्स ग्रांट के रूप में उपलब्ध करवाई है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसी वर्ष खेल छात्रावास में नए खेल संकाय शुरू किए, जिसमें खेल छात्रावास संधोल में छात्रों के लिए वॉलीबॉल की 20 सीटें, खेल छात्रावास जुब्बल में छात्राओं के लिए कबड्डी में 20 सीटें व बैडमिंटन में 15 सीटें शामिल हैं। आज हिमाचल प्रदेश में 9 खेल छात्रावास है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में U14 आयु वर्ग की डाइट मनी 120 से बढाकर 250 रुपये व इस वर्ष U19 आयु वर्ग की डाइट मनी 150 से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी है तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में डाइट मनी 400 कर दी है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर खेलों को बढ़ावा देने के उदेश्य से अन्य मांगे ही प्राप्त हुई है सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार कर पूरा किया जाएगा।
68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में झटके 33 पदक 68 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में प्रदेश ने 33 पदक हासिल किये जिसमें 03 स्वर्ण पदक, 06 रजत पदक एवं 24 कांस्य पदक हासिल किये है। स्वर्ण पदक में U19 छात्र वर्ग में एक स्वर्ण पदक (कुराश) व U19 छात्रा वर्ग में दो स्वर्ण (एक कुराश व एक कुश्ती) पदक हिमाचली खिलाड़ियों ने प्राप्त किए। रजत पदक में U19 छात्र वर्ग में 03 (2 बॉक्सिंग, 1 कुराश) व U19 छात्रा वर्ग में (एक कुश्ती व एक हैंडबाल टीम स्पर्धा में) 02 व U17 छात्र वर्ग बॉक्सिंग में 01 रजत पदक प्राप्त किए।
कांस्य पदक में U19 छात्र वर्ग में 10 (02 बॉक्सिंग 03 कुराश, 04 कुश्ती) व U19 छात्रा वर्ग में 04 (02) बॉक्सिंग, 01 कुराश व एक योगा), तथा U17 छात्र वर्ग में 05 कांस्य पदक (02 बॉक्सिंग, 02 कुराश, 01 कुश्ती) व U-17 छात्रा वर्ग में 06 (01 बॉक्सिंग, 01 कुराश, 01 ताइक्वांडो, 02 जूडो व 01 हॉकी टीम स्पर्धा) कांस्य पदक शामिल हैं, जिसमें एक पदक हॉकी टीम स्पर्धा का शामिल है।
रोहित ठाकुर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर कोने में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो, इस दिशा में कदम उठाये जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में कड़े कदम उठा कर बदलाव किया जा रहा है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके। इन्हीं बदलाव के चलते प्रदेश ने असर की रिपोर्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल असेसमेंट सर्वे की पिछली रिपोर्ट में प्रदेश 21 वें पायदान में था।
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए बेहतर परिवर्तन से इस बार की रिपोर्ट में अच्छे परिणाम आने की सम्भावना है। इस वर्ष शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों में हमें पिछले वर्ष के मुकाबले बेहतर परिणाम देखने को मिले है। इसके साथ-साथ 10 वीं कक्षा में भी प्रदेश के छात्रों ने बेहतर परिणाम दिए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कड़े फैसले लिए जा रहे है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगे भी बेहतर प्रयास किये जायेंगे।
शिक्षा मंत्री ने सभी स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता छात्रों को टोपी, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं सम्मान राशि से सम्मानित किया। सम्मानित राशि में स्वर्ण पदक विजेताओं को 5000, रजत पदक विजेता को 3000 एवं कांस्य पदक विजेता छात्रों को 2000 रुपए की राशि वितरित की गई। इसके साथ ही छात्रों के कोच एवं अध्यापकों को भी शॉल एवं टोपी से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने हाल ही में शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में बेहतर परिणाम लेने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल हमारा उत्कृष्ट संस्थान है जहां पर प्रदेश में सबसे ज्यादा छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है और हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं को 2 -2 हजार रुपये अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।
निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कुमार कोहली ने शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में पढ़ाई के साथ खेलों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। महासचिव हिमाचल स्कूल खेल संघ संतोष चौहान ने खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक बीआर शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश नेगी, एडीपीओ, विभिन्न जिलों के उप निदेशक, पोर्टमोर स्कूल की प्रधानाचार्य राखी पंडित, अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य, लैंड मॉर्टगेज बैंक के निदेशक देवेंद्र नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -