- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 26 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! शहर में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए सुजानपुर पुलिस प्रशासन आज पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आया। एसएचओ राकेश धीमान के निर्देश पर पुलिस टीम को सुबह से ही मुख्य बाजार और ग्राउंड एंट्री गेट पर तैनात किया गया, जहां आए दिन नो पार्किंग में वाहनों की भीड़ लग जाती थी। लोग मनमानी तरीके से सड़क के बीच गाड़ियां खड़ी कर देते थे, जिससे जाम लगता था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब सफेद लाइन के बाहर—यानी सड़क के बीच—वाहन खड़ा मिला तो चालान तुरंत कटेगा। प्रशासन का कहना है कि जब सुजानपुर में सही तरीके से पार्किंग एरिया बनाया गया है, तो नॉन पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज पुलिस कर्मियों I/O एचसी अनिल गर्ग और एचएचजी पीसी प्रशांत ठाकुर ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए कई जगहों पर कार्रवाई की। इतना ही नहीं, पुलिस ने साफ-सफाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नो स्मोकिंग पर भी एक्शन लिया और 10 चालान काटे।5 चालान एमवी एक्ट के पुलिस प्रशासन का साफ संदेश— “न होगी स्मोकिंग… और न ही नॉन पार्किंग में खड़ी होंगी गाड़ियां!”
हमीरपुर , 26 नवंबर [ बिंदिया ठाकुर ] ! शहर में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए सुजानपुर पुलिस प्रशासन आज पूरी तरह एक्शन मोड में नज़र आया। एसएचओ राकेश धीमान के निर्देश पर पुलिस टीम को सुबह से ही मुख्य बाजार और ग्राउंड एंट्री गेट पर तैनात किया गया, जहां आए दिन नो पार्किंग में वाहनों की भीड़ लग जाती थी। लोग मनमानी तरीके से सड़क के बीच गाड़ियां खड़ी कर देते थे, जिससे जाम लगता था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था।
पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब सफेद लाइन के बाहर—यानी सड़क के बीच—वाहन खड़ा मिला तो चालान तुरंत कटेगा। प्रशासन का कहना है कि जब सुजानपुर में सही तरीके से पार्किंग एरिया बनाया गया है, तो नॉन पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज पुलिस कर्मियों I/O एचसी अनिल गर्ग और एचएचजी पीसी प्रशांत ठाकुर ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए कई जगहों पर कार्रवाई की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इतना ही नहीं, पुलिस ने साफ-सफाई और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नो स्मोकिंग पर भी एक्शन लिया और 10 चालान काटे।5 चालान एमवी एक्ट के पुलिस प्रशासन का साफ संदेश— “न होगी स्मोकिंग… और न ही नॉन पार्किंग में खड़ी होंगी गाड़ियां!”
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -