
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 21 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! आज मैहला पंचायत के खेल मैदान में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया इस उपलक्ष्य पर मेहला में कस्तुरबा गाँधी बालिकाआश्रम एवम् बाल आश्रम मेहला के बच्चों को आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। इस योग शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक चिकित्साअधिकारी डॉक्टर बन्दनी द्वारा, योग शिक्षक भूवनेश सिंह कटोच के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेहला की प्रधान राधा देवी विशेष तौर से मौजूद रही। साथ ही बालिका आश्रम की वार्डन रोहिनी शर्मा एवम् आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी ऑफिसर सुनील कुमार, बबली देवी जयता और आशा जी भी मौजूद रहे और इस योग शिविर को सफल बनाया। इसके साथ सभी आए हुए सभी योगाअभयासियों को फल और जूस आदि दिया गया और इस में लग भाग 150 से 200 लोगों ने भाग लिया।
चम्बा , 21 जून, [ रीना सहोत्रा ] ! आज मैहला पंचायत के खेल मैदान में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया इस उपलक्ष्य पर मेहला में कस्तुरबा गाँधी बालिकाआश्रम एवम् बाल आश्रम मेहला के बच्चों को आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।
इस योग शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक चिकित्साअधिकारी डॉक्टर बन्दनी द्वारा, योग शिक्षक भूवनेश सिंह कटोच के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेहला की प्रधान राधा देवी विशेष तौर से मौजूद रही। साथ ही बालिका आश्रम की वार्डन रोहिनी शर्मा एवम् आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी ऑफिसर सुनील कुमार, बबली देवी जयता और आशा जी भी मौजूद रहे और इस योग शिविर को सफल बनाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके साथ सभी आए हुए सभी योगाअभयासियों को फल और जूस आदि दिया गया और इस में लग भाग 150 से 200 लोगों ने भाग लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -