
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 25 जुलाई [ शिवानी ] ! हाल ही में प्रदेश सरकार ने एच पी टी डी सी के 14 होटलों को ओएनएम आधार पर चलाने का निर्णय लिया था जिस पर एच पी टी डी सी के माननीय अध्यक्ष श्री आर एस बाली ने प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। अब प्रदेश सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए 14 में से 6 होटलों को पर्यटन विकास निगम के संचालन में रहने देने का निर्णय लिया है। एप्पल ब्लॉसम फागू, लेक व्यू बिलासपुर, बिलास होटल चांशल रोहडू, होटल रोस कॉमन कसौली, होटल सरवरी कुल्लू और होटल ममलेश्वर चिंडी को पर्यटन विकास निगम ही चलाएगा। 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मनीष सरीन ने इसे एच पी टी डी सी के माननीय अध्यक्ष श्री आर एस बाली के अथक प्रयासों का नतीजा बताया है। मनीष सरीन ने कहा की माननीय अध्यक्ष के आग्रह पर विचार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री सुक्खू ने एच पी टी डी सी को सहयोग देने और कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया है। मनीष सरीन ने कहा की उन्हें पूर्ण विश्वास है की माननीय अध्यक्ष श्री आर एस बाली की प्रयोगशाली सोच व कुशल नेतृत्व के सहारे एच पी टी डी सी एक साल के भीतर ही लाभ के नए आयाम हासिल करेगा।
चम्बा , 25 जुलाई [ शिवानी ] ! हाल ही में प्रदेश सरकार ने एच पी टी डी सी के 14 होटलों को ओएनएम आधार पर चलाने का निर्णय लिया था जिस पर एच पी टी डी सी के माननीय अध्यक्ष श्री आर एस बाली ने प्रदेश सरकार व माननीय मुख्यमंत्री से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।
अब प्रदेश सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए 14 में से 6 होटलों को पर्यटन विकास निगम के संचालन में रहने देने का निर्णय लिया है। एप्पल ब्लॉसम फागू, लेक व्यू बिलासपुर, बिलास होटल चांशल रोहडू, होटल रोस कॉमन कसौली, होटल सरवरी कुल्लू और होटल ममलेश्वर चिंडी को पर्यटन विकास निगम ही चलाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मनीष सरीन ने इसे एच पी टी डी सी के माननीय अध्यक्ष श्री आर एस बाली के अथक प्रयासों का नतीजा बताया है। मनीष सरीन ने कहा की माननीय अध्यक्ष के आग्रह पर विचार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री सुक्खू ने एच पी टी डी सी को सहयोग देने और कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया है।
मनीष सरीन ने कहा की उन्हें पूर्ण विश्वास है की माननीय अध्यक्ष श्री आर एस बाली की प्रयोगशाली सोच व कुशल नेतृत्व के सहारे एच पी टी डी सी एक साल के भीतर ही लाभ के नए आयाम हासिल करेगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -