
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
कुल्लू ! आनी ज़िला कुल्लू का सबसे प्राचीन महादेव मंदिर शमशर सहित आउटर सिराज के सभी देवालय कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21दिनों से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए है। देवता शमश्री महादेव के कारदार सन्तोष ठाकुर,सचिव मस्तराम ठाकुर,ने बताया कि देवता शमशरी महादेव की पूजा आराधना समय अनुसार की जा रही है। इसके अलावा देवता के सभी धार्मिक उत्सव रदद् कर दिए गए है सोमवार को मंदिर में धार्मिक आयोजन भी नही हुआ। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष फकीरचंद वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से देवी देवता हम सब की रक्षा करेंगे। हमें आपसी दूरी मास्क ग्लब्ज हर दिन लगाने चाहिए गाँव और मंदिरों में साफ सफ़ाई बहुत ही जरूरी है। चमन शर्मा ने कहा कि देव परंपरा के अनुसार देवकार्य पूरे होने चाहिए ज़िला कुल्लू आउटर सिराज आनी क्षेत्र इस महामारी से महादेव देवता ने सभी की सुरक्षा कर रहे है। सोमवार को महादेव मंदिर में देवता गूर ने औपचारिकता के तौर पर देव कार्य पुरा किया गया। जानकारी के अनुसार देवता के सभी उत्सव रदद् कर दिए गए है।
कुल्लू ! आनी ज़िला कुल्लू का सबसे प्राचीन महादेव मंदिर शमशर सहित आउटर सिराज के सभी देवालय कोरोना महामारी से बचाव के लिए 21दिनों से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए है। देवता शमश्री महादेव के कारदार सन्तोष ठाकुर,सचिव मस्तराम ठाकुर,ने बताया कि देवता शमशरी महादेव की पूजा आराधना समय अनुसार की जा रही है। इसके अलावा देवता के सभी धार्मिक उत्सव रदद् कर दिए गए है सोमवार को मंदिर में धार्मिक आयोजन भी नही हुआ। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष फकीरचंद वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से देवी देवता हम सब की रक्षा करेंगे।
हमें आपसी दूरी मास्क ग्लब्ज हर दिन लगाने चाहिए गाँव और मंदिरों में साफ सफ़ाई बहुत ही जरूरी है। चमन शर्मा ने कहा कि देव परंपरा के अनुसार देवकार्य पूरे होने चाहिए ज़िला कुल्लू आउटर सिराज आनी क्षेत्र इस महामारी से महादेव देवता ने सभी की सुरक्षा कर रहे है। सोमवार को महादेव मंदिर में देवता गूर ने औपचारिकता के तौर पर देव कार्य पुरा किया गया। जानकारी के अनुसार देवता के सभी उत्सव रदद् कर दिए गए है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -