
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
आनी ! कोरोना वायरस से उपजी महामारी के कारण सारा विश्व घोर चिंता और आतंक से भर गया है। इस संकट काल में प्रत्येक व्यक्ति, संस्थाएँ और संगठन अपने - अपने तरीके से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, ताकि इस महामारी को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में राजकीय महाविद्यालय आनी की एनएसएस इकाई के सदस्य भी अपने घरों से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए, सीमित समय और सीमित साधनों के साथ सभी स्वयंसेवक समाज को जागरूक करने और भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाने में जुटे हैं। कला स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी राजकुमार, कविता और चेतना के अलावा बहुत से स्वयंसेवक घर पर ही मास्क तैयार कर रहे हैं और ग्राम पंचायत के माध्यम से ज़रूरतमंदों को बाँट रहे हैं। सभी सदस्य अपने आसपास के लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियाँ दे रहे हैं और इससे संबंधित ख़तरों से भी आगाह कर रहे हैं। वे उचित शारीरिक दूरी और एकांतवास की आवश्यकता के बारे में भी समाज को जागरूक कर रहे हैं। फेसबुक और वाट्सएप्प जैसे लोकप्रिय माध्यमों पर भी स्वयंसेवक सक्रिय हैं। सुमन ठाकुर वीडियो के माध्यम से और मधु शर्मा तथा कुछ अन्य उत्साही स्वयंसेवक स्लोगन, पोस्टर और कविताओं के द्वारा समाज तक सकारात्मक संदेश पहुँचा रहे हैं। इकाई के सभी सदस्यों ने अपने फोन में आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड कर लिया है और आसपास के लोगों को भी इस एप्प से जुड़े फायदे बता कर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 'आय गॉट दीक्षा' पर सभी सदस्य अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रोफेसर कपूर चंद सभी छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन और वाट्सएप्प के माध्यम से निरंतर सम्पर्क बनाये हुए हैं और उन्हें दिशा-निर्देश देते रहते हैं, ताकि कोरोना के ख़िलाफ़ छिड़ी इस लड़ाई में एनएसएस इकाई अपना अधिकतम योगदान दे सके।
आनी ! कोरोना वायरस से उपजी महामारी के कारण सारा विश्व घोर चिंता और आतंक से भर गया है। इस संकट काल में प्रत्येक व्यक्ति, संस्थाएँ और संगठन अपने - अपने तरीके से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, ताकि इस महामारी को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे में राजकीय महाविद्यालय आनी की एनएसएस इकाई के सदस्य भी अपने घरों से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए, सीमित समय और सीमित साधनों के साथ सभी स्वयंसेवक समाज को जागरूक करने और भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाने में जुटे हैं।
कला स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी राजकुमार, कविता और चेतना के अलावा बहुत से स्वयंसेवक घर पर ही मास्क तैयार कर रहे हैं और ग्राम पंचायत के माध्यम से ज़रूरतमंदों को बाँट रहे हैं। सभी सदस्य अपने आसपास के लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियाँ दे रहे हैं और इससे संबंधित ख़तरों से भी आगाह कर रहे हैं। वे उचित शारीरिक दूरी और एकांतवास की आवश्यकता के बारे में भी समाज को जागरूक कर रहे हैं। फेसबुक और वाट्सएप्प जैसे लोकप्रिय माध्यमों पर भी स्वयंसेवक सक्रिय हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सुमन ठाकुर वीडियो के माध्यम से और मधु शर्मा तथा कुछ अन्य उत्साही स्वयंसेवक स्लोगन, पोस्टर और कविताओं के द्वारा समाज तक सकारात्मक संदेश पहुँचा रहे हैं। इकाई के सभी सदस्यों ने अपने फोन में आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड कर लिया है और आसपास के लोगों को भी इस एप्प से जुड़े फायदे बता कर डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 'आय गॉट दीक्षा' पर सभी सदस्य अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।
एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रोफेसर कपूर चंद सभी छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन और वाट्सएप्प के माध्यम से निरंतर सम्पर्क बनाये हुए हैं और उन्हें दिशा-निर्देश देते रहते हैं, ताकि कोरोना के ख़िलाफ़ छिड़ी इस लड़ाई में एनएसएस इकाई अपना अधिकतम योगदान दे सके।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -