
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! करसोग से लगभग दो किलेमीटर दूर वगैण नामक गाँव में एक युवक द्वारा मंगलवार रात्री पेड़ से फासी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है । मृतक की माँ ने बयान मे बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात्री को घर पहुचा व खाना खाया तथा अपने मृतक भाई की बाते करने लगा। बताते चले कि इस माँ के दूसरे बेटे की छः वर्ष पूर्व करवाचौथ के दिन मृत्यु हुई थी। भाई की बाते करते ह्रुए उक्त युवक ने तुरन्त घर से निकल कर चला गया। बाद मे परिवारवालो ने युवक को ढ्ढ़ा लेकिन वह नही मिला। बुधवार सुबह युवक की माँ ने उसे घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका हूआ देखा। माँ के चिखते चिलाते वहाँ के गाँव वाले इकठ्ठे हो गए व लोगों ने इसकी सुचना थाना करसोग को दी। करसोग पुलिस ने तुरन्त घटना स्थल पर पहुचकर मौके का मुआईना किया व शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे मे ले कर छानवीन शुरु का दी व शव कोपोस्टमार्टम हेतु नागरीक चिकित्साल्य करसोग लाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है व आगामी छानवीन जारी है थाना प्रभारी करसोग रजंन शर्मा ने मामले की पुष्टी की है।
मंडी ! करसोग से लगभग दो किलेमीटर दूर वगैण नामक गाँव में एक युवक द्वारा मंगलवार रात्री पेड़ से फासी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है । मृतक की माँ ने बयान मे बताया कि उनका बेटा मंगलवार रात्री को घर पहुचा व खाना खाया तथा अपने मृतक भाई की बाते करने लगा। बताते चले कि इस माँ के दूसरे बेटे की छः वर्ष पूर्व करवाचौथ के दिन मृत्यु हुई थी। भाई की बाते करते ह्रुए उक्त युवक ने तुरन्त घर से निकल कर चला गया। बाद मे परिवारवालो ने युवक को ढ्ढ़ा लेकिन वह नही मिला।
बुधवार सुबह युवक की माँ ने उसे घर से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका हूआ देखा। माँ के चिखते चिलाते वहाँ के गाँव वाले इकठ्ठे हो गए व लोगों ने इसकी सुचना थाना करसोग को दी। करसोग पुलिस ने तुरन्त घटना स्थल पर पहुचकर मौके का मुआईना किया व शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे मे ले कर छानवीन शुरु का दी व शव कोपोस्टमार्टम हेतु नागरीक चिकित्साल्य करसोग लाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है व आगामी छानवीन जारी है थाना प्रभारी करसोग रजंन शर्मा ने मामले की पुष्टी की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -