- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग ! बाडो-रोहाड़ा पंचायत के अंतर्गत गांव के अंदर चरखड़ी में सड़क का डंगा धस गया है। पिछले दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण सड़क पर अधिक पानी जमा हो गया था जिस कारण डंगा लगातार धसता गया। साथ ही कुछ महीने पहले डंगे से लगते बगिचे में जेसीबी मशीन से खुदाई हुई थी, डंगे का सहारा बनी मिट्टी जेसीबी से कटने के कारण डंगे को कोई सहारा नहीं बचा था। बिती रात सड़क का डंगा धसने लगा तो चारो तरफ से लोग जमा हो गए। क्योंकि डंगा गांव के अंदर सड़क पर मौजूद है जिसके आस-पास कई घर है। डंगा गिरने के कारण आधी सड़क थस गई है और करीब पांच-सात फुट तक मिट्टी का कटान हो गया है। इस कारण आसपास मौजूद घरों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है। डंगे से घर गिरने की चिंता करते हुए बंती देवी ने कहा कि डंगा धसने के कारण हमारे घर के गिरने का खतरा हो गया है। यह डंगा मशीन लगने के कारण हुआ है। बहुत मेहनत कर के नया घर बनाया है, अगर घर गिरता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व मशीन लगाने वाले की होगी। वहीं पास में हेयर-ड्रैसर की दुकानदार संतराम ने कहा है कि तालाबंदी के कारण दुकान एक महीने से बंद पड़ी है। धीरे-धीरे तालाबंदी खत्म होने की आस थी, सोचा था दुकान खुलेगी और कुछ काम शुरू होगा, लेकिन डंगे के कारण दुकान के गिरने का ही खतरा हो गया। अगर दुकान को नुक्सान हुआ तो इसकी भरपाई कौन करेगा। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द डंगा ठीक किया जाए अगर बारिश हो गई तो आस पास के कई घर गिर जाएंगे। डंगे के कारण कट गया कई गांव का संपर्क बाडो-रोहाड़ा, प्रेसी, सारचा, जरल जैसी पंचायतों के दर्जनों गांव इस सड़क पर आसरित हैं। मटर, गोभी व अन्य फसलें पक कर तैयार हैं। डंगा गिरने से किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है। उनको डर है कि अगर डंगा शीघ्र ठीक न हुआ तो उनकी फसलें बरबाद हो जाएंगी, वह मंडियों में नहीं ले जा पाएंगे। ग्राम पंचायत बाडो-रोहाड़ा की प्रधान बिमला चौहान का कहना है कि डंगा कल रात को गिर गया है। घरों के गिरने का खतरा भी हो गया है। हमने ब्लाक कार्यलय और पीडब्लडी विभाग को फोन पर सुचना दे दी है। शायद इसके निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाए। स्थानीय निवासी गोपी राम का कहना है कि इस डंगा के बारे में कई बार पंचायत व पीडबलूडी विभाग को अवगत तवा दिया था. लेकिन किसी ने इस पर गोर नहीं किया. हमारा घर गिर जायेगा. लोगों के मटर तैयार हैं, कहां से मंडी में लेकर जायेंगे. सुंदरनगर पीडबलूडी के अधिशासी अभियंता डी आर चौहान का कहना है कि चरखडी में सडक का डंगा गिरने की सुचना प्राप्त हो चुकी है. जल्द ही विभागीय कार्रवाई पूरी कर डंगा निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
करसोग ! बाडो-रोहाड़ा पंचायत के अंतर्गत गांव के अंदर चरखड़ी में सड़क का डंगा धस गया है। पिछले दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण सड़क पर अधिक पानी जमा हो गया था जिस कारण डंगा लगातार धसता गया। साथ ही कुछ महीने पहले डंगे से लगते बगिचे में जेसीबी मशीन से खुदाई हुई थी, डंगे का सहारा बनी मिट्टी जेसीबी से कटने के कारण डंगे को कोई सहारा नहीं बचा था। बिती रात सड़क का डंगा धसने लगा तो चारो तरफ से लोग जमा हो गए। क्योंकि डंगा गांव के अंदर सड़क पर मौजूद है जिसके आस-पास कई घर है। डंगा गिरने के कारण आधी सड़क थस गई है और करीब पांच-सात फुट तक मिट्टी का कटान हो गया है। इस कारण आसपास मौजूद घरों के गिरने का खतरा मंडराने लगा है।
डंगे से घर गिरने की चिंता करते हुए बंती देवी ने कहा कि डंगा धसने के कारण हमारे घर के गिरने का खतरा हो गया है। यह डंगा मशीन लगने के कारण हुआ है। बहुत मेहनत कर के नया घर बनाया है, अगर घर गिरता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व मशीन लगाने वाले की होगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं पास में हेयर-ड्रैसर की दुकानदार संतराम ने कहा है कि तालाबंदी के कारण दुकान एक महीने से बंद पड़ी है। धीरे-धीरे तालाबंदी खत्म होने की आस थी, सोचा था दुकान खुलेगी और कुछ काम शुरू होगा, लेकिन डंगे के कारण दुकान के गिरने का ही खतरा हो गया। अगर दुकान को नुक्सान हुआ तो इसकी भरपाई कौन करेगा। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द डंगा ठीक किया जाए अगर बारिश हो गई तो आस पास के कई घर गिर जाएंगे।
बाडो-रोहाड़ा, प्रेसी, सारचा, जरल जैसी पंचायतों के दर्जनों गांव इस सड़क पर आसरित हैं। मटर, गोभी व अन्य फसलें पक कर तैयार हैं। डंगा गिरने से किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है। उनको डर है कि अगर डंगा शीघ्र ठीक न हुआ तो उनकी फसलें बरबाद हो जाएंगी, वह मंडियों में नहीं ले जा पाएंगे।
ग्राम पंचायत बाडो-रोहाड़ा की प्रधान बिमला चौहान का कहना है कि डंगा कल रात को गिर गया है। घरों के गिरने का खतरा भी हो गया है। हमने ब्लाक कार्यलय और पीडब्लडी विभाग को फोन पर सुचना दे दी है। शायद इसके निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाए।
स्थानीय निवासी गोपी राम का कहना है कि इस डंगा के बारे में कई बार पंचायत व पीडबलूडी विभाग को अवगत तवा दिया था. लेकिन किसी ने इस पर गोर नहीं किया. हमारा घर गिर जायेगा. लोगों के मटर तैयार हैं, कहां से मंडी में लेकर जायेंगे.
सुंदरनगर पीडबलूडी के अधिशासी अभियंता डी आर चौहान का कहना है कि चरखडी में सडक का डंगा गिरने की सुचना प्राप्त हो चुकी है. जल्द ही विभागीय कार्रवाई पूरी कर डंगा निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -