
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ज़िला कुल्लू के आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत खणी से महिला मंडल खुन्न की महिलाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहतकोष में 5100/- की राशि ज़मा कर कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना भरसक योगदान दिया! पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है, हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं ! लेकिन आनी क्षेत्र के समस्त मेलों सांस्कृतिक गतिविधियों या अन्य सामाजिक हित कार्यों में महिला मंडल खुन्न का योगदान हमेशा से ही अग्रीणी रहा है। आज़ जब पूरा विश्व इस भीषण आपदा से गुज़र रहा है तो ऐसे में महिला मंडल खुन्न की महिलाओं की ओर से हुई ये पहल सच में प्रशंसनीय है। इसके अलावा महिला मंडल खुन्न की महिलाएँ मास्क बनाकर बांटने व लोगों को वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को करवाने का नेक कार्य भी कर रही हैं।इस मौके पर महिलामंडल खुन्न की प्रधान कांता देवी, सचिव गुड्डी देवी के अलावा कौशल्या देवी, रामप्यारी, गुलाबदासी,नीलिमा, व सीतादेवी मौज़ूद रही ।
ज़िला कुल्लू के आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत खणी से महिला मंडल खुन्न की महिलाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री राहतकोष में 5100/- की राशि ज़मा कर कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपना भरसक योगदान दिया! पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है, हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं !
लेकिन आनी क्षेत्र के समस्त मेलों सांस्कृतिक गतिविधियों या अन्य सामाजिक हित कार्यों में महिला मंडल खुन्न का योगदान हमेशा से ही अग्रीणी रहा है। आज़ जब पूरा विश्व इस भीषण आपदा से गुज़र रहा है तो ऐसे में महिला मंडल खुन्न की महिलाओं की ओर से हुई ये पहल सच में प्रशंसनीय है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा महिला मंडल खुन्न की महिलाएँ मास्क बनाकर बांटने व लोगों को वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के प्रति लोगों को करवाने का नेक कार्य भी कर रही हैं।इस मौके पर महिलामंडल खुन्न की प्रधान कांता देवी, सचिव गुड्डी देवी के अलावा कौशल्या देवी, रामप्यारी, गुलाबदासी,नीलिमा, व सीतादेवी मौज़ूद रही ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -