
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,14 जनवरी ! श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के तत्वावधान में एक आम सभा का आयोजन गुरु रविदास मंदिर मोहल्ला धड़ोग में किया गया । बैठक की अध्यक्षता गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या द्वारा की गयी । उक्त जानकारी देते हुए सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या ने कहा की बैठक के दौरान गुरु रविदास जन्मोत्सव 2024 के आयोजन सम्बंधित विचार विमर्श किया गया व प्रस्ताव पारित किये गए । उन्होंने कहा कि इस वर्ष गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 23 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा धड़ोग से शुरू होकर पूरे नगर में कीर्तन करते हुए वापिस गुरुद्वारा प्रांगण में समाप्त होगा । इसके इलावा 24 फरवरी को जन्मोत्सव के दिन प्रातः आसा दी वार, निशान साहिब रस्म, गुरवाणी कीर्तन, भोग, अरदास व श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएंगे । श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा । 26 फ़रवरी को रात्रि कीर्तन दरबार में पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थोँ द्वारा गुरु की बाणी के निर्मॉल कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया जायेगा । इस अवसर पर प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश, उप प्रधान सुदेश चंद्रा, महासचिव वीरेंद्र भट्ट, स्टोरकीपर शिवकेश, पूर्व प्रधान जीतेश्वर सूर्या, अनूप राही, महिला मंडल प्रधान अमृता देवी, राजिंद्रा सूर्या, शिवकरण चंद्रा, मनोहर हितैषी, राकेश हितैषी, भूषण हितेषी, रत्न रामोत्रा, ऋषि केश, यशपाल चंद्रा, दलबीर सूर्या, अजय कुमार, जितेश चौहान अनिल अहीर, डॉ राम कमल,, कुलदीप सूर्या, शिवचरण चंद्रा, कार्तिक लुहारच, तरुण वर्धन, संजीव अहीर, मनेश रामोत्र व मोहल्ला निवासी मौजूद रहे ।
चम्बा ,14 जनवरी ! श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के तत्वावधान में एक आम सभा का आयोजन गुरु रविदास मंदिर मोहल्ला धड़ोग में किया गया । बैठक की अध्यक्षता गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या द्वारा की गयी । उक्त जानकारी देते हुए सभा के प्रधान जितेंद्र सूर्या ने कहा की बैठक के दौरान गुरु रविदास जन्मोत्सव 2024 के आयोजन सम्बंधित विचार विमर्श किया गया व प्रस्ताव पारित किये गए ।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 23 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा धड़ोग से शुरू होकर पूरे नगर में कीर्तन करते हुए वापिस गुरुद्वारा प्रांगण में समाप्त होगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके इलावा 24 फरवरी को जन्मोत्सव के दिन प्रातः आसा दी वार, निशान साहिब रस्म, गुरवाणी कीर्तन, भोग, अरदास व श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएंगे । श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा । 26 फ़रवरी को रात्रि कीर्तन दरबार में पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थोँ द्वारा गुरु की बाणी के निर्मॉल कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया जायेगा ।
इस अवसर पर प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश, उप प्रधान सुदेश चंद्रा, महासचिव वीरेंद्र भट्ट, स्टोरकीपर शिवकेश, पूर्व प्रधान जीतेश्वर सूर्या, अनूप राही, महिला मंडल प्रधान अमृता देवी, राजिंद्रा सूर्या, शिवकरण चंद्रा, मनोहर हितैषी, राकेश हितैषी, भूषण हितेषी, रत्न रामोत्रा, ऋषि केश, यशपाल चंद्रा, दलबीर सूर्या, अजय कुमार, जितेश चौहान अनिल अहीर, डॉ राम कमल,, कुलदीप सूर्या, शिवचरण चंद्रा, कार्तिक लुहारच, तरुण वर्धन, संजीव अहीर, मनेश रामोत्र व मोहल्ला निवासी मौजूद रहे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -