
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छ: बार के मुख्यमंत्री रह चुके श्री वीरभद्र सिंह जी पर प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर को टिप्पणी करने के व्जाय, उनको अपनी सरकार में हो रहे उन्हीं की नाक के नीचे घोटालों पर ध्यान देना चाहिए, जिला कांगडां के सुलह विधान सभा क्षेत्र में जो मुख्यमन्त्री राहत कोष फ़ंड के सदुप्रयोग का मामला सामने आया हैं,मुख्यमंत्री राहत कोष से हमेशा प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को ही मदद दी जाती रही है लेकिन इस घटना से यह पता चलता है की इस सरकार में पैसे का बड़े पैमाने पर ग़लत इस्तेमाल हुआ है, अभी तो एक क्षेत्र की जानकारी सामने आई है हो सकता है प्रदेश में ऐसे और मामले भी हों। यह प्रदेश को शर्मशार करने बाली बात हैं, प्रदेश सचिव रमेश राॅव ने बताया कि पहले अपने गिरेवान में झांके जयराम ठाकुर जी उन्हें मात्र 3 साल ही हुए अभी तक मुख्यमंत्री बने हुए, वही वीरभद्र सिंह पिछले 60 वर्षों से देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं प्रदेश के जननायक पर अनाप-शनाप बयानबाजी न करें जयराम न उन्हें सिखाएं कि उन्हें क्या करना है। मुख्यमंत्री विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं । आप प्रदेश की जनता को बताएं आपने इन 3 सालों में कौन-२ सी नई योजनाएं लाई,हैं पिछली सरकार की सभी बड़ी योजनाओं की आपने अनदेखी की है खास कर कांगड़ा जिला में प्रदेश सचिव रमेश राॅव ने कहा कि पूर्व मन्त्री सुधीर शर्मा के अकथ प्रयासों और पूर्व मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से जो कांगडा जिला के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान रहा, चाहे वो दूसरी राजधानी धर्मशाला हो, सीयू धर्मशाला हों, या धर्मशाला स्मार्ट सिटी हो,आपकी राज्य और केंद्र सरकार ने अंदेखी ही हैं, और ताजा जानकरी के मुताबिक स्मार्ट सिटी धर्मशाला के प्लान से छेद छाड़ की जा रही हैं,जो नीदनिय हैं, आपने नई योजनाओं को लाने की वजाय एक पिछली सरकार की योजनाओं को एक से दूसरे जिला में ले जाने का काम ही किया।
चम्बा ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छ: बार के मुख्यमंत्री रह चुके श्री वीरभद्र सिंह जी पर प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर को टिप्पणी करने के व्जाय, उनको अपनी सरकार में हो रहे उन्हीं की नाक के नीचे घोटालों पर ध्यान देना चाहिए, जिला कांगडां के सुलह विधान सभा क्षेत्र में जो मुख्यमन्त्री राहत कोष फ़ंड के सदुप्रयोग का मामला सामने आया हैं,मुख्यमंत्री राहत कोष से हमेशा प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को ही मदद दी जाती रही है लेकिन इस घटना से यह पता चलता है की इस सरकार में पैसे का बड़े पैमाने पर ग़लत इस्तेमाल हुआ है, अभी तो एक क्षेत्र की जानकारी सामने आई है हो सकता है प्रदेश में ऐसे और मामले भी हों।
यह प्रदेश को शर्मशार करने बाली बात हैं, प्रदेश सचिव रमेश राॅव ने बताया कि पहले अपने गिरेवान में झांके जयराम ठाकुर जी उन्हें मात्र 3 साल ही हुए अभी तक मुख्यमंत्री बने हुए, वही वीरभद्र सिंह पिछले 60 वर्षों से देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं प्रदेश के जननायक पर अनाप-शनाप बयानबाजी न करें जयराम न उन्हें सिखाएं कि उन्हें क्या करना है। मुख्यमंत्री विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आप प्रदेश की जनता को बताएं आपने इन 3 सालों में कौन-२ सी नई योजनाएं लाई,हैं पिछली सरकार की सभी बड़ी योजनाओं की आपने अनदेखी की है खास कर कांगड़ा जिला में प्रदेश सचिव रमेश राॅव ने कहा कि पूर्व मन्त्री सुधीर शर्मा के अकथ प्रयासों और पूर्व मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से जो कांगडा जिला के लिए जो महत्वपूर्ण योगदान रहा, चाहे वो दूसरी राजधानी धर्मशाला हो, सीयू धर्मशाला हों, या धर्मशाला स्मार्ट सिटी हो,आपकी राज्य और केंद्र सरकार ने अंदेखी ही हैं, और ताजा जानकरी के मुताबिक स्मार्ट सिटी धर्मशाला के प्लान से छेद छाड़ की जा रही हैं,जो नीदनिय हैं, आपने नई योजनाओं को लाने की वजाय एक पिछली सरकार की योजनाओं को एक से दूसरे जिला में ले जाने का काम ही किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -