- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा! हिमाचल प्रदेश का चम्बा जिला देव भूमि के नाम से विश्व विख्यात है। यहाँ की समृद्ध संस्कृति भी पूरे विश्व मे विख्यात है। चम्बा जिला के शक्तिपीठों मन्दिरों का विशेष महत्व है। इसी श्रंखला में चम्बा के उभरते लोक गायक रितिक चौहान का भजन दिल बार बार ये पुकारे मेरी माँ जिसे दीपक चौहान ने कमलवद्ध किया है,और उभरते गायक रितिक चौहान ने अपने सुरों से इसे सजाया है। इस भजन को बन्नी माता म्यूजिक प्रोडक्शन यू ट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया।इस भजन का बिमोचन राज कुमार सूर्यवंशी के करकमलों द्वारा किया गया। इस भजन को बुल्ले शाह द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।गजेंद्र राणा ने इस भजन जो प्रोड्यूस किया है। इस भजन का फिल्माकंन और निर्देशन संजीव चाडक द्वारा किया गया है।यु तो हिमाचल की खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति को लेकर कई गीत लिखे जाते आ रहे हैं, लेकिन ये भजन मुख्य विशेषताओ का विश्लेषण बखूबी कर रहा है। निर्देशक संजय चाडक का कहना है कि इस भजन में माँ से अपनी दुख भरी फरियाद को बताया गया है।उन्होने बताया कि बन्नी माता म्यूज़िक प्रोडक्शन कंपनी समय समय पर भजन व पारम्परिक गीत लोगों के बीच लाने के लिए प्रयासरत है।
चम्बा! हिमाचल प्रदेश का चम्बा जिला देव भूमि के नाम से विश्व विख्यात है। यहाँ की समृद्ध संस्कृति भी पूरे विश्व मे विख्यात है। चम्बा जिला के शक्तिपीठों मन्दिरों का विशेष महत्व है। इसी श्रंखला में चम्बा के उभरते लोक गायक रितिक चौहान का भजन दिल बार बार ये पुकारे मेरी माँ जिसे दीपक चौहान ने कमलवद्ध किया है,और उभरते गायक रितिक चौहान ने अपने सुरों से इसे सजाया है। इस भजन को बन्नी माता म्यूजिक प्रोडक्शन यू ट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया।इस भजन का बिमोचन राज कुमार सूर्यवंशी के करकमलों द्वारा किया गया। इस भजन को बुल्ले शाह द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।गजेंद्र राणा ने इस भजन जो प्रोड्यूस किया है।
इस भजन का फिल्माकंन और निर्देशन संजीव चाडक द्वारा किया गया है।यु तो हिमाचल की खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति को लेकर कई गीत लिखे जाते आ रहे हैं, लेकिन ये भजन मुख्य विशेषताओ का विश्लेषण बखूबी कर रहा है। निर्देशक संजय चाडक का कहना है कि इस भजन में माँ से अपनी दुख भरी फरियाद को बताया गया है।उन्होने बताया कि बन्नी माता म्यूज़िक प्रोडक्शन कंपनी समय समय पर भजन व पारम्परिक गीत लोगों के बीच लाने के लिए प्रयासरत है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -