
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 05 नवंबर [ शिवानी ] ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा आज नगर पंचायत चुवाड़ी के मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे हिमालयन ग्रामीण निधि लिमिटेड चुवाडी के लोगो ने भी इस अभियान में सहयोग दिया। जिसमे भारी मात्रा में पोलोथिन , डिस्पोजल , कांच की बोतले , चिप्स के पैकेट को इकठा करके उसके निपटारा किया गया। प्रेरणा द इंस्पेक्शन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की साफ-सफाई का ध्यान न रखने से पर्यावरण प्रदूषित होता है जिस वजह से अनेकों बीमारियां फैलती है प्रदूषण व गंदे पानी और गंदगी से डायरिया, टाइफाइड, पाराटाइफाइड, बुखार, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस ई और एफ, फ्लूरोसिस बीमारी जैसी बीमारियां होती हैं यह मैदान हरा भरा है और संस्था आशा करती है कि जनता इस मैदान को इसी तरह संवार कर रखेगी । इस सफाई अभियान में चुवाड़ी के स्थानीय लोगों का भी योगदान रहा । इस मोके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से आदर्श ,मंथन , मोनिका ,रुद्र प्रताप , कृष्णा महाजन , अथर्व , पीयूष ,अतुल, विशाल बनवाल , समीर शर्मा व् दीपक भाटिया मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा, 05 नवंबर [ शिवानी ] ! प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्यों द्वारा आज नगर पंचायत चुवाड़ी के मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे हिमालयन ग्रामीण निधि लिमिटेड चुवाडी के लोगो ने भी इस अभियान में सहयोग दिया। जिसमे भारी मात्रा में पोलोथिन , डिस्पोजल , कांच की बोतले , चिप्स के पैकेट को इकठा करके उसके निपटारा किया गया।
प्रेरणा द इंस्पेक्शन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की साफ-सफाई का ध्यान न रखने से पर्यावरण प्रदूषित होता है जिस वजह से अनेकों बीमारियां फैलती है प्रदूषण व गंदे पानी और गंदगी से डायरिया, टाइफाइड, पाराटाइफाइड, बुखार, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस ई और एफ, फ्लूरोसिस बीमारी जैसी बीमारियां होती हैं यह मैदान हरा भरा है और संस्था आशा करती है कि जनता इस मैदान को इसी तरह संवार कर रखेगी ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस सफाई अभियान में चुवाड़ी के स्थानीय लोगों का भी योगदान रहा । इस मोके पर प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से आदर्श ,मंथन , मोनिका ,रुद्र प्रताप , कृष्णा महाजन , अथर्व , पीयूष ,अतुल, विशाल बनवाल , समीर शर्मा व् दीपक भाटिया मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -