
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा/भरमौर ! उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत गैहरा में रामलीला मंच पर विजयदशमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। चामंडा युवक मंडल गैहरा के सौजन्य से अयोजित कार्यक्रम में हिमाचली लोक गायक के एस प्रेमी ने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्थानीय कलाकार कुशल धवल ने भी समा बांधा। कार्यक्रम का आगाज केएस प्रेमी ने गणेश वंदना के साथ किया। जिसके बाद उन्होंने माता बन्नी वाली, शिव कैलाशों के वासी, राम भजन, सीता राम बोलो राम, पोहलानी वाली भगवतीय, आसा तेरे मंदरा जो आए, चलो बुलावा आया है, शिव एंचलि समेत अन्य भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके अलावा कुशल ने भी नाथ तेरी महिमा, नचे धुंडूआ, मां अंबे, माता कांगड़े वालिए, माए तेरे कुण्डलू ए बाल भजनों को गया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व चामुंडा युवक मंडल गैहरा के प्रधान उपेंद्र राणा ने दोनों कलाकारों को सम्मानित किया। भजन संध्या के दौरान मुख्य आयोजक काग सिंह राणा लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सभी लोग मिलकर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। सार्वजनिक स्थान पर जाने से पूर्व मास्क पहनना न भूले। वहीं भीड़ भाड़ वाली जगह में लोगों से शारीरिक दूरी भी बनाए रखें। इस मौके पर उप प्रधान भानु प्रताप राणा, सचिव शुभकरण, सलाहकार राकेश राणा, आया राणा, प्रीतम, मनिंद्र, विरेंद्र, महिंद्र, कपिल, सुंदर सिंह, चमन समेत अन्य युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
चम्बा/भरमौर ! उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत गैहरा में रामलीला मंच पर विजयदशमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। चामंडा युवक मंडल गैहरा के सौजन्य से अयोजित कार्यक्रम में हिमाचली लोक गायक के एस प्रेमी ने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं स्थानीय कलाकार कुशल धवल ने भी समा बांधा। कार्यक्रम का आगाज केएस प्रेमी ने गणेश वंदना के साथ किया। जिसके बाद उन्होंने माता बन्नी वाली, शिव कैलाशों के वासी, राम भजन, सीता राम बोलो राम, पोहलानी वाली भगवतीय, आसा तेरे मंदरा जो आए, चलो बुलावा आया है, शिव एंचलि समेत अन्य भजनों को गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा कुशल ने भी नाथ तेरी महिमा, नचे धुंडूआ, मां अंबे, माता कांगड़े वालिए, माए तेरे कुण्डलू ए बाल भजनों को गया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व चामुंडा युवक मंडल गैहरा के प्रधान उपेंद्र राणा ने दोनों कलाकारों को सम्मानित किया।
भजन संध्या के दौरान मुख्य आयोजक काग सिंह राणा लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सभी लोग मिलकर कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। सार्वजनिक स्थान पर जाने से पूर्व मास्क पहनना न भूले।
वहीं भीड़ भाड़ वाली जगह में लोगों से शारीरिक दूरी भी बनाए रखें। इस मौके पर उप प्रधान भानु प्रताप राणा, सचिव शुभकरण, सलाहकार राकेश राणा, आया राणा, प्रीतम, मनिंद्र, विरेंद्र, महिंद्र, कपिल, सुंदर सिंह, चमन समेत अन्य युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -