


- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 सितंबर [ शिवानी ] ! चलो चम्बा अभियान के तहत विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चम्बा जिला के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों मिस्टिक विलेज खजियार, चमीणू, पांगी के किलाड़ व सुराल के साथ-साथ भरमौर के तुंदाह, कुगती, बन्नी और अन्य क्षेत्रों में जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये आयोजन नाट आन मैप संस्था की ओर से करवाए गए। इनमें मिस्टिक विलेज टूरिज्म कमेटी खजियार, टूरिज्म डिवेलपमेंट कमेटी सुराल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के स्टाफ सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इन आयोजनों के दौरान स्थानीय लोगों और हितधारकों को न केवल जिम्मेदार पर्यटन के लाभों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्होंने अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सशक्त और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने की सामूहिक शपथ भी ली। इस वर्ष की थीम पर्यटन और सतत रूपांतरण को मार्गदर्शक सिद्धांत मानते हुए लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिए, जो क्षेत्र में पर्यटन के भविष्य को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने पर्यावरण की देखभाल करने, अपशिष्ट (कचरा) कम करने और एकल-उपयोग प्लास्टिक से बचने की प्रतिज्ञा की। इसका मुख्य लक्ष्य मिस्टिक गांव खजियार को एक 'नो-प्लास्टिक समुदाय' बनाना है, ताकि यह गांव एशिया के सबसे स्वच्छ गांवों में शामिल हो सके। लोगों ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्थानीय भोजन, हस्तशिल्प और सेवाओं को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, ताकि पर्यटन का लाभ हर घर तक पहुंच सके। शपथ के तहत सभी ने अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार रसोई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोमांचक गतिविधियां या अन्य ग्राम परियोजनाओं जैसी पहलों में सक्रिय योगदान देने का वादा किया। सभी ने खुले मन और विनम्रता के साथ मिस्टिक गांव की परंपराओं और मूल्यों का सम्मान और उत्सव करने की शपथ ली। यह पहल चंबा के मिस्टिक गांवों में पर्यटन को एक टिकाऊ और समावेशी माडल में बदलने की दिशा में स्थानीय लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे पर्यटकों के अनुभव और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर दोनों में सुधार होगा। इस अवसर पर नाट आन मैप संस्था की ओर से विकास, ज्योति, रजत, विपिन, आदर्श, तलाई से मनोज, होम स्टे एसोसिएशन की ओर से प्रधान रेणू शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य होम स्टे संचालकों के अलावा ऊषा शर्मा, शिवा भारती, अनूप, तन्वी, संगीता, पुष्पा, पूजा, ताविश, सोनाक्षी, प्रिया तथा नीरज महीनिया ने भाग लिया। पांगी में भी मनाया पर्यटन दिवस पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ में विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से बतौर मुख्य अतिथि डा. नरेश शामिल रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय की वोकेशनल ट्रेनर छेरिंग डिकेट सहित बच्चों ने मुख्यातिथि तथा अन्य व्यक्तियों का स्वागत किया इसके बाद केक काट कर इस दिन का आगाज किया। इसके बाद वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को सबसे पहले मुख्य अतिथि की ओर से इस वर्ष की वर्ल्ड टूरिज्म डे की थीम और टूरिज्म के महत्व के बारे में बताया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी चौहान ने भी बच्चों को इस दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वोकेशनल ट्रेड के को-आर्डिनेटर रामजीत प्रवक्ता इकोनोमिक्स और विद्यालय की प्रवक्ता फिजिक्स कुसुम लता राणा भी मौजूद रहे। विश्व पर्यटन दिवस पर जिला चंबा में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का हिस्सा देशभर के लोग बने। इसमें लोगों को जिम्मेदार पर्यटन को लेकर जागरूक करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाए गए।
चम्बा , 27 सितंबर [ शिवानी ] ! चलो चम्बा अभियान के तहत विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चम्बा जिला के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों मिस्टिक विलेज खजियार, चमीणू, पांगी के किलाड़ व सुराल के साथ-साथ भरमौर के तुंदाह, कुगती, बन्नी और अन्य क्षेत्रों में जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये आयोजन नाट आन मैप संस्था की ओर से करवाए गए।
इनमें मिस्टिक विलेज टूरिज्म कमेटी खजियार, टूरिज्म डिवेलपमेंट कमेटी सुराल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के स्टाफ सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इन आयोजनों के दौरान स्थानीय लोगों और हितधारकों को न केवल जिम्मेदार पर्यटन के लाभों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्होंने अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सशक्त और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने की सामूहिक शपथ भी ली।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस वर्ष की थीम पर्यटन और सतत रूपांतरण को मार्गदर्शक सिद्धांत मानते हुए लोगों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिए, जो क्षेत्र में पर्यटन के भविष्य को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सबसे पहले उपस्थित लोगों ने पर्यावरण की देखभाल करने, अपशिष्ट (कचरा) कम करने और एकल-उपयोग प्लास्टिक से बचने की प्रतिज्ञा की। इसका मुख्य लक्ष्य मिस्टिक गांव खजियार को एक 'नो-प्लास्टिक समुदाय' बनाना है, ताकि यह गांव एशिया के सबसे स्वच्छ गांवों में शामिल हो सके।
लोगों ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्थानीय भोजन, हस्तशिल्प और सेवाओं को बढ़ावा देने का संकल्प लिया, ताकि पर्यटन का लाभ हर घर तक पहुंच सके। शपथ के तहत सभी ने अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार रसोई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोमांचक गतिविधियां या अन्य ग्राम परियोजनाओं जैसी पहलों में सक्रिय योगदान देने का वादा किया।
सभी ने खुले मन और विनम्रता के साथ मिस्टिक गांव की परंपराओं और मूल्यों का सम्मान और उत्सव करने की शपथ ली। यह पहल चंबा के मिस्टिक गांवों में पर्यटन को एक टिकाऊ और समावेशी माडल में बदलने की दिशा में स्थानीय लोगों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे पर्यटकों के अनुभव और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर दोनों में सुधार होगा।
इस अवसर पर नाट आन मैप संस्था की ओर से विकास, ज्योति, रजत, विपिन, आदर्श, तलाई से मनोज, होम स्टे एसोसिएशन की ओर से प्रधान रेणू शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सहित अन्य होम स्टे संचालकों के अलावा ऊषा शर्मा, शिवा भारती, अनूप, तन्वी, संगीता, पुष्पा, पूजा, ताविश, सोनाक्षी, प्रिया तथा नीरज महीनिया ने भाग लिया।
पांगी में भी मनाया पर्यटन दिवस पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़ में विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से बतौर मुख्य अतिथि डा. नरेश शामिल रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय की वोकेशनल ट्रेनर छेरिंग डिकेट सहित बच्चों ने मुख्यातिथि तथा अन्य व्यक्तियों का स्वागत किया इसके बाद केक काट कर इस दिन का आगाज किया।
इसके बाद वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राओं को सबसे पहले मुख्य अतिथि की ओर से इस वर्ष की वर्ल्ड टूरिज्म डे की थीम और टूरिज्म के महत्व के बारे में बताया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी चौहान ने भी बच्चों को इस दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वोकेशनल ट्रेड के को-आर्डिनेटर रामजीत प्रवक्ता इकोनोमिक्स और विद्यालय की प्रवक्ता फिजिक्स कुसुम लता राणा भी मौजूद रहे।
विश्व पर्यटन दिवस पर जिला चंबा में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का हिस्सा देशभर के लोग बने। इसमें लोगों को जिम्मेदार पर्यटन को लेकर जागरूक करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाए गए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -