
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 सितंबर [ शिवानी ] ! जम्मू कश्मीर के बोर्डर के साथ लग रही पंचायत नडल में घाटडू माता मंदिर में युवाओं के द्वारा आपने पिछले गांव को विकसित करने के लिए अपना एक युवा संगठन तैयार किया गया। उनका मानना है कि हमारी पंचायत आज 2025 में भी 1965-70 के दरमियां चल रही है और आज भी हम 1970 के समय जैसी जिन्दगी जी रहे हैं। ऐसे में हमने अपना एक संगठन तैयार किया और हम अपने गांव की तरक्की और विकास को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम माँ के दरवार हाटडू में एक भव्य यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। और यात्रा के आयोजन पर हम सभी युवा संगठन अपनी गांव पंचायत नड्डल के साथ अपनी पड़ोसी पंचायत, करवाल, ग्वालू, भुनाड, वाढका, अजोमा भजोत्रा, और वार्डर से लगती पंचायत, जम्मू कश्मीर संधी, भण्डार उन सभी पंचायतों के लोगों को हाटडू माता मन्दिर युवा संगठन सादर अंमत्रित करता है। इस यात्रा के आयोजन के दौरान मेले में चम्बा के मशहूर यू ट्यूवर मोहन जरयाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगे। करीब 10 बजे सीएसटी रिटायर्ड कृष्ण चन्द प. भुनाङ मेले का शुभारंभ करेंगे। इस मेले की शुभ शुरुआत कन्या पूजन से की जाएगी। साथ ही पारंपरिक तरिके से माँ के गुरों का भार करवाया जाएगा। इस दौरान आपको लोक सांस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। यात्रा के दौरान हलवा, पुरी, चना, प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। इस मेले में इच्छुक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी दिया जाएगा।
चम्बा , 27 सितंबर [ शिवानी ] ! जम्मू कश्मीर के बोर्डर के साथ लग रही पंचायत नडल में घाटडू माता मंदिर में युवाओं के द्वारा आपने पिछले गांव को विकसित करने के लिए अपना एक युवा संगठन तैयार किया गया। उनका मानना है कि हमारी पंचायत आज 2025 में भी 1965-70 के दरमियां चल रही है और आज भी हम 1970 के समय जैसी जिन्दगी जी रहे हैं।
ऐसे में हमने अपना एक संगठन तैयार किया और हम अपने गांव की तरक्की और विकास को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम माँ के दरवार हाटडू में एक भव्य यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। और यात्रा के आयोजन पर हम सभी युवा संगठन अपनी गांव पंचायत नड्डल के साथ अपनी पड़ोसी पंचायत, करवाल, ग्वालू, भुनाड, वाढका, अजोमा भजोत्रा, और वार्डर से लगती पंचायत, जम्मू कश्मीर संधी, भण्डार उन सभी पंचायतों के लोगों को हाटडू माता मन्दिर युवा संगठन सादर अंमत्रित करता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस यात्रा के आयोजन के दौरान मेले में चम्बा के मशहूर यू ट्यूवर मोहन जरयाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगे। करीब 10 बजे सीएसटी रिटायर्ड कृष्ण चन्द प. भुनाङ मेले का शुभारंभ करेंगे। इस मेले की शुभ शुरुआत कन्या पूजन से की जाएगी। साथ ही पारंपरिक तरिके से माँ के गुरों का भार करवाया जाएगा।
इस दौरान आपको लोक सांस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। यात्रा के दौरान हलवा, पुरी, चना, प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। इस मेले में इच्छुक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी दिया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -