बेटे को साथ में ले जाने को लेकर दी सफाई। स्वास्थ्य नारी शक्ति अभियान में अब तक 9.27 लाख की जांच।
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 27 सितंबर [ विशाल सूद ] ! सोशल मीडिया में किरकरी के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के नेतृत्व में विदेश जा रही स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम का दौरा स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनके बेटे भी सरकारी खर्चे पर विदेश जा रहे थे जिसको लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाए। ऐसे में फिलहाल ये दौरा स्थगित कर दिया है और वर्तमान आपदा के हालातों का हवाला देते छह महीने बाद विदेश दौरे पर जाने की बात कही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि अभी विदेश दाैरे पर नहीं जा रहे, आगे 6 महीने में जाएंगे। विदेशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। वहां से तकनीक को सीखकर हिमाचल में लागू किया जाना है। बेटे के विदेश दौरे पर जाने को लेकर मंत्री ने स्वीकार किया कि बेटा-बहू दोनों ने जाना था। परिजन निजी खर्च पर भी जा सकते हैं और स्वास्थ्य कारणों से बेटे को साथ लेकर जा रहे हैं जिसमें कोई बुराई नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी गलती मानने के बजाय विदेश दौरे की खबरों के लिखे जाने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि पत्रकारों को दूसरे ज्वलंत मुद्दों पर लिखना चाहिए न कि कौन कहां और किसके साथ जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वास्थ्य नारी शक्ति परिवार अभियान” के तहत अब तक 17,411 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 9,27,421 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है। जांच के दौरान महिलाओं में एनीमिया की समस्या अधिक पाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के अभियान खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में ज्यादा कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी 34 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
शिमला , 27 सितंबर [ विशाल सूद ] ! सोशल मीडिया में किरकरी के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के नेतृत्व में विदेश जा रही स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम का दौरा स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनके बेटे भी सरकारी खर्चे पर विदेश जा रहे थे जिसको लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाए। ऐसे में फिलहाल ये दौरा स्थगित कर दिया है और वर्तमान आपदा के हालातों का हवाला देते छह महीने बाद विदेश दौरे पर जाने की बात कही है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि अभी विदेश दाैरे पर नहीं जा रहे, आगे 6 महीने में जाएंगे। विदेशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। वहां से तकनीक को सीखकर हिमाचल में लागू किया जाना है। बेटे के विदेश दौरे पर जाने को लेकर मंत्री ने स्वीकार किया कि बेटा-बहू दोनों ने जाना था। परिजन निजी खर्च पर भी जा सकते हैं और स्वास्थ्य कारणों से बेटे को साथ लेकर जा रहे हैं जिसमें कोई बुराई नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी गलती मानने के बजाय विदेश दौरे की खबरों के लिखे जाने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि पत्रकारों को दूसरे ज्वलंत मुद्दों पर लिखना चाहिए न कि कौन कहां और किसके साथ जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वास्थ्य नारी शक्ति परिवार अभियान” के तहत अब तक 17,411 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 9,27,421 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है। जांच के दौरान महिलाओं में एनीमिया की समस्या अधिक पाई गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह के अभियान खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में ज्यादा कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी 34 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -