
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! ग्राम पंचायत मसरुंड के एहरवाड गांव के एक युवक का शव लमडल में मिला है ।अविनेश पुत्र कर्म निवासी एहवाड़ पंचायत मशरूण्ड बीते 6 दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ लंमडल गया हुआ था ,जहां से वह दोस्तों को छोड़कर वापस आ गया ,लेकिन घर नहीं पहुंचा था जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस थाना में युवक के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बीते मंगलवार को युवक के परिजन तथा अन्य रिश्तेदार को खोजते हुए लमडल के लिए रवाना हुए जहां रास्ते में युवक का शव मिला परिजनों ने युवक केशव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया जा रहा है। उधर पंचायत उपप्रधान तिलक राज ने बताया की युवक दोस्तों के साथ होता लेकिन वहां से जल्द ही वापस घर। आ गया था इसके बाद दोस्त आगे लमडल यात्रा पर चले गए थे। युवक को तलाश के बाद चम्बा लाया जा रहा है।
चम्बा ! ग्राम पंचायत मसरुंड के एहरवाड गांव के एक युवक का शव लमडल में मिला है ।अविनेश पुत्र कर्म निवासी एहवाड़ पंचायत मशरूण्ड बीते 6 दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ लंमडल गया हुआ था ,जहां से वह दोस्तों को छोड़कर वापस आ गया ,लेकिन घर नहीं पहुंचा था जिसके बाद युवक के परिजनों ने पुलिस थाना में युवक के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बीते मंगलवार को युवक के परिजन तथा अन्य रिश्तेदार को खोजते हुए लमडल के लिए रवाना हुए जहां रास्ते में युवक का शव मिला परिजनों ने युवक केशव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया जा रहा है। उधर पंचायत उपप्रधान तिलक राज ने बताया की युवक दोस्तों के साथ होता लेकिन वहां से जल्द ही वापस घर। आ गया था इसके बाद दोस्त आगे लमडल यात्रा पर चले गए थे। युवक को तलाश के बाद चम्बा लाया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -