
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,07 दिसंबर ! वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी वन मंडल ने कार्यवाही करते हुए मौहाल चाहला में 4 दुकानें तथा मौहाल टिप्परी के कांदू में 2 दुकानें के अवैध कब्जों को हटाया है । वन अधिकारियों ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ चाहला में राज कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव चाहला डा० द्रडा, तहसील चंबा के किराने की दुकान, अमर नाथ पुत्र श्री मुंशी निवासी गांव चेहली डा० चनेड तहसील चम्बा की चाय की दुकान, मोहिन्द्र पुत्र चतरो निवासी गांव चेहली डा० कोलहडी तहसील चम्बा और ओम प्रकाश पुत्र कर्म चंद निवासी गांव चाहला डा० द्रडा तहसील चम्बा की चाय की दुकानें, देवी प्रसाद पुत्र मुंशी राम निवासी पंजोह डा० कोहलड़ी तहसील चम्बा की दुकान (स्टोर) और जगन नाथ पुत्र मनसा राम निवासी पंजोह डा० कोहलड़ी तहसील चम्बा की दुकान (स्टोर) के रूप में वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया है । विभाग द्वारा अगस्त माह में भी उत्तम पुत्र अछरु राम निवासी गांव ककियाना डा० शेरपुर तहसील डलहौजी जिला चम्बा की सब्जी की दुकान तथा भीलो पुत्र सिंगू राम निवासी गांव लुहानी डा० टिकरु तहसील सलूणी जिला चम्बा की दुकान (ढाबा) तोड कर वन भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया था। इन सभी उपरोक्त वन भूमि पर नाजायज कब्जों के बेदखली के आदेश कोलैक्टर एवम् डी०एफ०ओ० डलहौजी द्वारा पारित किए गए थे और सभी मामलों मे अपील को मंडलायुक्त कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पास दायर की गई थी और सभी मामलों में डी०एफ०ओ० डलहौजी के आदेश को बरकरार रखा गया था। आदेश की अनुपालना करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी डलहौजी राहुल ठाकुर तथा विभागीय कर्मचारियों ने पुलिस विभाग की सहायता से राजस्व विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह सभी नाजायज कब्जे हटाए।मौका पर पुलिस विभाग से ए०एस०आई विनोद कुमार और मिन्दरो राम, कानूनगो स्टाफ उपस्थित रहे।
चम्बा ,07 दिसंबर ! वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी वन मंडल ने कार्यवाही करते हुए मौहाल चाहला में 4 दुकानें तथा मौहाल टिप्परी के कांदू में 2 दुकानें के अवैध कब्जों को हटाया है ।
वन अधिकारियों ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ चाहला में राज कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव चाहला डा० द्रडा, तहसील चंबा के किराने की दुकान, अमर नाथ पुत्र श्री मुंशी निवासी गांव चेहली डा० चनेड तहसील चम्बा की चाय की दुकान, मोहिन्द्र पुत्र चतरो निवासी गांव चेहली डा० कोलहडी तहसील चम्बा और ओम प्रकाश पुत्र कर्म चंद निवासी गांव चाहला डा० द्रडा तहसील चम्बा की चाय की दुकानें, देवी प्रसाद पुत्र मुंशी राम निवासी पंजोह डा० कोहलड़ी तहसील चम्बा की दुकान (स्टोर) और जगन नाथ पुत्र मनसा राम निवासी पंजोह डा० कोहलड़ी तहसील चम्बा की दुकान (स्टोर) के रूप में वन भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
विभाग द्वारा अगस्त माह में भी उत्तम पुत्र अछरु राम निवासी गांव ककियाना डा० शेरपुर तहसील डलहौजी जिला चम्बा की सब्जी की दुकान तथा भीलो पुत्र सिंगू राम निवासी गांव लुहानी डा० टिकरु तहसील सलूणी जिला चम्बा की दुकान (ढाबा) तोड कर वन भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया था। इन सभी उपरोक्त वन भूमि पर नाजायज कब्जों के बेदखली के आदेश कोलैक्टर एवम् डी०एफ०ओ० डलहौजी द्वारा पारित किए गए थे और सभी मामलों मे अपील को मंडलायुक्त कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के पास दायर की गई थी और सभी मामलों में डी०एफ०ओ० डलहौजी के आदेश को बरकरार रखा गया था।
आदेश की अनुपालना करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी डलहौजी राहुल ठाकुर तथा विभागीय कर्मचारियों ने पुलिस विभाग की सहायता से राजस्व विभाग के अधिकारियों के समक्ष यह सभी नाजायज कब्जे हटाए।मौका पर पुलिस विभाग से ए०एस०आई विनोद कुमार और मिन्दरो राम, कानूनगो स्टाफ उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -