
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! सतगुरु रविदास महाराज जी के 644वें जन्मोत्सव मनाने की श्रृंखला में कीर्तन दरबार व गुरु के लंगर का आयोजन लकड़ोलु, मैहला में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन गुरु रविदास सभा मैहला के तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम के दौरान भाई कंवलदीप-तनप्रीत रागी जत्था चम्बा वाले, भाई सतपाल जी, भाई दलीप सिंह ओहली वाले, रोहित कुमार व रागी जत्था मैहला व अन्य रागी जत्थों द्वारा गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया । प्रातः आसा दी वार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती व अरदास के साथ माहौल भक्तिमय हो गया । कार्यक्रम के दौरान गुरु रविदास सभा मैहला द्वारा विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के शिरोपा भेंट कर के सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल, शिवकरण चंद्रा, विशाल कुमार, गुरु रविदास सभा मैहला के प्रधान इंद्र सिंह, सचिव अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य रमेश कुमार, सुरिंदर कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत मैहला राधा देवी, उप प्रधान भुवनेश कटोच, लछिया राम जी, महिला मंडल लकड़ोलु प्रधान बबली देवी, पूर्व उप प्रधान योगेश यदु प्रधान ग्राम पंचायत जडेरा विजय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य संगीत देवी, पूर्व बी डी सी सदस्य देव राज पुजारी, उमा देवी सचिव, प्रधान गुरु रविदास सभा काकड़ोलु रमेश धर, सूदन चंद्रा, गुरमीत चंद्रा, ग्रन्थी रवि चन्द्रा, इत्यादि मौजूद रहे।
चम्बा ! सतगुरु रविदास महाराज जी के 644वें जन्मोत्सव मनाने की श्रृंखला में कीर्तन दरबार व गुरु के लंगर का आयोजन लकड़ोलु, मैहला में किया गया । कार्यक्रम का आयोजन गुरु रविदास सभा मैहला के तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम के दौरान भाई कंवलदीप-तनप्रीत रागी जत्था चम्बा वाले, भाई सतपाल जी, भाई दलीप सिंह ओहली वाले, रोहित कुमार व रागी जत्था मैहला व अन्य रागी जत्थों द्वारा गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया । प्रातः आसा दी वार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । उसके उपरांत गुरु जस कीर्तन, पाठ का भोग, आरती व अरदास के साथ माहौल भक्तिमय हो गया । कार्यक्रम के दौरान गुरु रविदास सभा मैहला द्वारा विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के शिरोपा भेंट कर के सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु रविदास सभा चम्बा के प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान अविनाश पाल, शिवकरण चंद्रा, विशाल कुमार, गुरु रविदास सभा मैहला के प्रधान इंद्र सिंह, सचिव अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य रमेश कुमार, सुरिंदर कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत मैहला राधा देवी, उप प्रधान भुवनेश कटोच, लछिया राम जी, महिला मंडल लकड़ोलु प्रधान बबली देवी, पूर्व उप प्रधान योगेश यदु प्रधान ग्राम पंचायत जडेरा विजय कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य संगीत देवी, पूर्व बी डी सी सदस्य देव राज पुजारी, उमा देवी सचिव, प्रधान गुरु रविदास सभा काकड़ोलु रमेश धर, सूदन चंद्रा, गुरमीत चंद्रा, ग्रन्थी रवि चन्द्रा, इत्यादि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -