
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा, 02 अगस्त [ श्रेया ] ! सुभाष शर्मा के श्रृंखलाबध भजनों में आज एक और शिव भजन शिवा दे कैलासा लगा नोह्णा दा मेला जै मेरी माता भरमाणी हो जुड़ गया। शिव भजन को आज यूट्यूब पर भूपिन्द्र जसरोटिया चम्बा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार कवि लेखक व सुराड़ा मुहल्ला की पार्षद उर्मिला जसरोटिया ने लांच किया। भूपिन्द्र जसरोटिया ने बताया यह शिव भजन बहुत ही मनभावन दृश्यों मधुर गायकी व लयबद्ध संगीत का मिश्रण है,यह भजन यूट्यूब पर हजारों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस भजन के बोल भी सुभाष शर्मा ने स्वयं लिखे हैं व गाया भी है। इस भजन के प्रोड्यूसर स्वास्तिक शर्मा हैं ,निर्देशक विक्रमपाल व राजेश्वरी हैं व सहायक निर्देशक राजीव शर्मा जी हैं। इस भजन का संगीत प्रोडक्शन पाल स्टूडियो पठानकोट है।पार्षद उर्मिला जसरोटिया ने इस भजन की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
चम्बा, 02 अगस्त [ श्रेया ] ! सुभाष शर्मा के श्रृंखलाबध भजनों में आज एक और शिव भजन शिवा दे कैलासा लगा नोह्णा दा मेला जै मेरी माता भरमाणी हो जुड़ गया। शिव भजन को आज यूट्यूब पर भूपिन्द्र जसरोटिया चम्बा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार कवि लेखक व सुराड़ा मुहल्ला की पार्षद उर्मिला जसरोटिया ने लांच किया।
भूपिन्द्र जसरोटिया ने बताया यह शिव भजन बहुत ही मनभावन दृश्यों मधुर गायकी व लयबद्ध संगीत का मिश्रण है,यह भजन यूट्यूब पर हजारों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस भजन के बोल भी सुभाष शर्मा ने स्वयं लिखे हैं व गाया भी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस भजन के प्रोड्यूसर स्वास्तिक शर्मा हैं ,निर्देशक विक्रमपाल व राजेश्वरी हैं व सहायक निर्देशक राजीव शर्मा जी हैं। इस भजन का संगीत प्रोडक्शन पाल स्टूडियो पठानकोट है।पार्षद उर्मिला जसरोटिया ने इस भजन की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -