
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,30 जनवरी ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में कुष्ठ रोग दिवस का आयोजन किया गया जिस में स्टाफ नर्सेज और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया इस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.हरित पूरी ने की । इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला चम्बा के सभी स्वास्थ्य खंडों के लगभग 35 एस एन, सीएचओएस ने भाग लिया ।इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि कुष्ठ रोग एक धीमी गति से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जिसका कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके लक्षण आने में लगभग 4 से 6 साल लग जाते हैं। इसके शुरुआती लक्षणों में मुख्यत : शरीर के किसी भी हिस्से में एक या एक से अधिक सफेद, लाल अथवा ताम्बेयी रंग के दाग होना जिन में संवेदनशीलता न हो अर्थात जिनमें सुन्नपन हो ,कुष्ठ रोग की निशानी हो सकते हैं। जिनका समय पर निदान कर एवं जल्दी उपचार करवा कर इससे पूर्णत : स्वस्थ हुआ जा सकता है एवम इससे होने वाली अपंगता से बचा जा सकता है।इसका उपचार एमडीटी थरेपि से एक साल तक का होता है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में वर्तमान में कुल 16लोग कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं जिनका इलाज एमडीटी से हो रहा है।उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ,राष्ट्रीय स्तर ,राज्य एवम जिला स्तर पर कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं जैसे एक्टिव केस फाइंडिंग कंपेन, एंटी लेप्रसी डे एवं स्पर्श कंम्पेन इत्यादि। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श अभियान चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में इस विमारी के प्रति लोगों की गलत धारणाओं को दूर करके ,इस बीमारी के प्रति जागरूक करके, समय पर निदान एवं उपचार द्वारा समाज में से इस बीमारी को दूर करना है।इसके लिएजिला के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं उपस्थित एसएनएस, सीएचओएस को अपनी - अपनी भूमिका निभानी होगी।जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने क्षेत्र कीआशा वर्कर ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लक्षणों के आधार पर कुष्ठ रोगी को पहचानने में मदद करेंगे तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा वर्कर अपने क्षेत्र में स्क्रींनिग के द्वारा कुष्ठ रोगी का पता लगाएगी और संभावित रोगी को आगे चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य संस्थान जहां चर्म रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हों उनके पास उन्हें निदान एवं उपचार के लिए भेजेंगे ।इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ करण हितैषी भी उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,30 जनवरी ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चम्बा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में कुष्ठ रोग दिवस का आयोजन किया गया जिस में स्टाफ नर्सेज और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया इस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया ।जिसकी अध्यक्षता जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.हरित पूरी ने की ।
इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला चम्बा के सभी स्वास्थ्य खंडों के लगभग 35 एस एन, सीएचओएस ने भाग लिया ।इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि कुष्ठ रोग एक धीमी गति से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जिसका कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके लक्षण आने में लगभग 4 से 6 साल लग जाते हैं। इसके शुरुआती लक्षणों में मुख्यत : शरीर के किसी भी हिस्से में एक या एक से अधिक सफेद, लाल अथवा ताम्बेयी रंग के दाग होना जिन में संवेदनशीलता न हो अर्थात जिनमें सुन्नपन हो ,कुष्ठ रोग की निशानी हो सकते हैं। जिनका समय पर निदान कर एवं जल्दी उपचार करवा कर इससे पूर्णत : स्वस्थ हुआ जा सकता है एवम इससे होने वाली अपंगता से बचा जा सकता है।इसका उपचार एमडीटी थरेपि से एक साल तक का होता है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में वर्तमान में कुल 16लोग कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं जिनका इलाज एमडीटी से हो रहा है।उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ,राष्ट्रीय स्तर ,राज्य एवम जिला स्तर पर कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाते हैं जैसे एक्टिव केस फाइंडिंग कंपेन, एंटी लेप्रसी डे एवं स्पर्श कंम्पेन इत्यादि। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श अभियान चलाया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में इस विमारी के प्रति लोगों की गलत धारणाओं को दूर करके ,इस बीमारी के प्रति जागरूक करके, समय पर निदान एवं उपचार द्वारा समाज में से इस बीमारी को दूर करना है।इसके लिएजिला के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं उपस्थित एसएनएस, सीएचओएस को अपनी - अपनी भूमिका निभानी होगी।जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने क्षेत्र कीआशा वर्कर ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लक्षणों के आधार पर कुष्ठ रोगी को पहचानने में मदद करेंगे तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा वर्कर अपने क्षेत्र में स्क्रींनिग के द्वारा कुष्ठ रोगी का पता लगाएगी और संभावित रोगी को आगे चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य संस्थान जहां चर्म रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हों उनके पास उन्हें निदान एवं उपचार के लिए भेजेंगे ।इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ करण हितैषी भी उपस्थित रहे।- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -