
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ,02 दिसंबर ! जिला चम्बा की महिला खिलाड़ी तविशवाला का चयन हिमाचल की अंडर-19 महिला टीम के लिए हुआ है, जिससे जिला चम्बा क्रिकेट संघ व खिलाड़ियों सहित आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चंबा जिला के डलहौजी के लक्कड़मंडी गांव की रहने वाली 18 वर्षीय खिलाड़ी तविशवाला अब महिला वर्ग अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। वह लगातार अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं। एचपीसीए अपैक्स काउंसिल मेंबर व जिला क्रिकेट संघ के संयोजक मनुज शर्मा सहित हरमीत भटियानी, कुलदीप ठाकुर, अमित कुमार,धर्म चंद हमीद खान, विनोद मैहत्ता, सुनील, किशन, मिथुन ठाकुर, मंगलेश, संजय, इमरान, विकास, नितिज्ञ प्लाह, मगनदीप, अशोक के अलावा करण, संजय, सुरेश, नवीन, मनीष सहित अन्य खिलाड़ियों व प्रशंसकों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मनुज शर्मा ने कहा कि तविशवाला का चयन हिमाचल टीम में होने से जिला की अन्य महिला खिलाड़ियों के हौसलों को भी उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम आगामी सात दिसंबर को अपना पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेलेगी। वहीं, दूसरा मुकाबला आठ दिसंबर को उत्तराखंड, तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को राजस्थान, चौथा मुकाबला 12 दिसंबर को नागालौंड व पांचवां मुकाबला 14 दिसंबर को असम की टीम के साथ खेलेगी। शर्मा ने बताया कि हाल ही में शानदार प्रदर्शन की बदौलत चंबा के पुरुष वर्ग के दो खिलाड़ियों देवेश गुलाटी एवं सक्षम का चयन हिमाचल टीम के लिए हुआ है। जिला के खिलाफ लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में और बच्चियों व युवतियों का रुझाना इस खेल के प्रति बढ़ेगा। जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से भी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा ,02 दिसंबर ! जिला चम्बा की महिला खिलाड़ी तविशवाला का चयन हिमाचल की अंडर-19 महिला टीम के लिए हुआ है, जिससे जिला चम्बा क्रिकेट संघ व खिलाड़ियों सहित आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चंबा जिला के डलहौजी के लक्कड़मंडी गांव की रहने वाली 18 वर्षीय खिलाड़ी तविशवाला अब महिला वर्ग अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी।
वह लगातार अपनी प्रतिभा को निखार रही हैं। एचपीसीए अपैक्स काउंसिल मेंबर व जिला क्रिकेट संघ के संयोजक मनुज शर्मा सहित हरमीत भटियानी, कुलदीप ठाकुर, अमित कुमार,धर्म चंद हमीद खान, विनोद मैहत्ता, सुनील, किशन, मिथुन ठाकुर, मंगलेश, संजय, इमरान, विकास, नितिज्ञ प्लाह, मगनदीप, अशोक के अलावा करण, संजय, सुरेश, नवीन, मनीष सहित अन्य खिलाड़ियों व प्रशंसकों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मनुज शर्मा ने कहा कि तविशवाला का चयन हिमाचल टीम में होने से जिला की अन्य महिला खिलाड़ियों के हौसलों को भी उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम आगामी सात दिसंबर को अपना पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेलेगी। वहीं, दूसरा मुकाबला आठ दिसंबर को उत्तराखंड, तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को राजस्थान, चौथा मुकाबला 12 दिसंबर को नागालौंड व पांचवां मुकाबला 14 दिसंबर को असम की टीम के साथ खेलेगी। शर्मा ने बताया कि हाल ही में शानदार प्रदर्शन की बदौलत चंबा के पुरुष वर्ग के दो खिलाड़ियों देवेश गुलाटी एवं सक्षम का चयन हिमाचल टीम के लिए हुआ है। जिला के खिलाफ लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में और बच्चियों व युवतियों का रुझाना इस खेल के प्रति बढ़ेगा। जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से भी खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -