- विज्ञापन (Article Top Ad) -
जवाली ! लाकडाउन के तीसरे चरण के चलते कोरोना की लड़ाई के लिए ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने सोमवार को विश्राम गृह जवाली में अस्पतालों व प्रशाशन को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया। विधायक अर्जुन ठाकुर ने प्रशासन को 6 थर्मलस्कैनर,80 पीपीकिटें, 80लीटर सैंटाईजर, 6 इलैक्ट्रिक पंप व 5हजार फेसमास्क 40शिल्ड ज्वाली एसडीएम सलीम आजम, डीएसपी ओंकार ठाकुर व एसएमओ ज्वाली डॉ संजीव कुमार के माध्यम से दी गई विधायक ने प्रशासन को लोगों की सुरक्षा एवं आवागमन को लेकर जरूरी हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई मे लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक्ता है तथा सरकार प्रशासन व वालेंटियरों के माध्यम से दिन रात मेहनत कर कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है । उन्होने सभी प्रशासनिक अधिकारियों व वालंटियर्ज को कोरोना के लिए जारी जंग के लिए धन्यावाद किया। इस अवसर पर तहसीलदार संत राम नागर प्रदेश कार्यसमिती सदस्य राकेश वाजवा, मीडिया प्रवक्ता जतिंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा महासचिव कवि ठाकुर ,सतीश गोल्डी,अंकुर बडवार,गुरदीप सिंह,आदि मौजूद रहे।
जवाली ! लाकडाउन के तीसरे चरण के चलते कोरोना की लड़ाई के लिए ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने सोमवार को विश्राम गृह जवाली में अस्पतालों व प्रशाशन को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया। विधायक अर्जुन ठाकुर ने प्रशासन को 6 थर्मलस्कैनर,80 पीपीकिटें, 80लीटर सैंटाईजर, 6 इलैक्ट्रिक पंप व 5हजार फेसमास्क 40शिल्ड ज्वाली एसडीएम सलीम आजम, डीएसपी ओंकार ठाकुर व एसएमओ ज्वाली डॉ संजीव कुमार के माध्यम से दी गई विधायक ने प्रशासन को लोगों की सुरक्षा एवं आवागमन को लेकर जरूरी हिदायतें दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई मे लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक्ता है तथा सरकार प्रशासन व वालेंटियरों के माध्यम से दिन रात मेहनत कर कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है । उन्होने सभी प्रशासनिक अधिकारियों व वालंटियर्ज को कोरोना के लिए जारी जंग के लिए धन्यावाद किया। इस अवसर पर तहसीलदार संत राम नागर प्रदेश कार्यसमिती सदस्य राकेश वाजवा, मीडिया प्रवक्ता जतिंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा महासचिव कवि ठाकुर ,सतीश गोल्डी,अंकुर बडवार,गुरदीप सिंह,आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -