
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर । जिला बिलासपुर मे छ: और मामले पॉजिटिव आए हैं जिनमें चार सदर विधानसभा क्षेत्र के और दो घुमारवी नगर परिषद क्षेत्र के टिक्करी गांव के पति पत्नी है जिनकी कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है और वह केवल घुमारवी अस्पताल में बुखार जुकाम की दवाई लेने गए थे। घुमारवी के टिक्करी गांव के पति 31 व पत्नी 28 साल की है जिनकी कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है ,पर पति बिजली विभाग के बिलासपुर जबली मे कार्यरत है तथा होमकंवारटीन किए गए थे। चार लोग जो सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव बग्गी डाकघर बिनौला तहसील सदर के है जिनकी उम्र 32,26,50 व20 वर्ष है जो पहले आए पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जिन्हें होमकंवारटीन किया गया था। जिले मे कुल मामले 147 हो गए हैं जिनमे स्वास्थ्य लाभ लेकर 80 ठीक हो घर भेज दिए गए हैं तथा कुल एक्टिव मामले 67 बचे हैं जिन्हें कोविड अस्पताल चांदपुर और श्री नैना देवी देवी मे उपचारधीन है । उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी लोगों को कोविड अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है ।
बिलासपुर । जिला बिलासपुर मे छ: और मामले पॉजिटिव आए हैं जिनमें चार सदर विधानसभा क्षेत्र के और दो घुमारवी नगर परिषद क्षेत्र के टिक्करी गांव के पति पत्नी है जिनकी कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है और वह केवल घुमारवी अस्पताल में बुखार जुकाम की दवाई लेने गए थे।
घुमारवी के टिक्करी गांव के पति 31 व पत्नी 28 साल की है जिनकी कोई भी यात्रा इतिहास नहीं है ,पर पति बिजली विभाग के बिलासपुर जबली मे कार्यरत है तथा होमकंवारटीन किए गए थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
चार लोग जो सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव बग्गी डाकघर बिनौला तहसील सदर के है जिनकी उम्र 32,26,50 व20 वर्ष है जो पहले आए पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जिन्हें होमकंवारटीन किया गया था।
जिले मे कुल मामले 147 हो गए हैं जिनमे स्वास्थ्य लाभ लेकर 80 ठीक हो घर भेज दिए गए हैं तथा कुल एक्टिव मामले 67 बचे हैं जिन्हें कोविड अस्पताल चांदपुर और श्री नैना देवी देवी मे उपचारधीन है ।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन सभी लोगों को कोविड अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -