
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! निकटवर्ती औधिगक क्षेत्र काठा में पाइनट्री पैकिंग उधोग में रविवार को आयोजित सांतवे रक्तदान शिविर में 52 कामगारों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ कबड्डी के अंतराष्ट्रीय स्टार व टीम कप्तान भारत अजय ठाकुर ने किया। कम्पनी की और से उन्हें सम्मानित किया गया।अजय ठाकुर ने युवाओं से ऐसे पुनीत कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने रक्तदानियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कम्पनी के मैनेजर फाइनांस अमरजीत ने बताया कि शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रेसोर्सिस सेंटर चंडीगढ़ की टीम ने डॉ मनीषा के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया।डॉ मनीषा ने रक्तदाताओं को रक्तदान बारे विस्तार से समझाया।कम्पनी के एसोसिएट डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कम्पनी ने यह सातवां शिविर लगाया है जो हर वर्ष लगता है। इसके अलावा सामाजिक जिम्मेवारी को कम्पनी पूरी तरह से निभाती है। इस अवसर पर अजय ठाकुर के साथ सतीश दुआ,राजेश शर्मा,अमरजीत शर्मा,अमित सागवान,उज्जवल कुमार,दिनेश युद्धवीर,मोहन शर्मा,साहिल ठाकुर,सोमा डॉन,प्रीतम कुमार,प्रमोद शर्मा,प्रहलाद सिंह,अनुज कुमार,भूपिंदर सिंह,विनोद व अन्य लोग हाजिर है। बॉक्स इन्होंने ने क्या रक्तदान रोहित,साहिल ठाकुर, मोहित,इंदु, भोजराज,लखविंदर, गौरव,सोमनाथ डॉन,रमेश,वंदना,दिप्पू, अशवनी, मोनिका,बिट्टू,मनन सोनी,परवीन,अजय शर्मा,बलवंत,आशु कुमार,शशिकांत,लाल बाबू,सार्थक,विशाल,विनोद कुमार,छेदी लाल,रिंकू,प्रहलाद, राम कुमार,विन्दर सिंह,रमेश गुप्ता,राजीव,रमेश, राकेश, सोनी कुमार,गुरनाम,चमन लाल,छांगा,युद्धवीर,उज्जवल,राम सरूप,राम नरेश,भूपेंद्र,जीतू,मोहन शर्मा,दिनेश कुमार,अनुज कुमार,वीरेंद्र, अमित,भूपिंदर,साजिद हुसैन,प्रीतम,नंदलाल व अन्य शामिल रहे।
बददी ! निकटवर्ती औधिगक क्षेत्र काठा में पाइनट्री पैकिंग उधोग में रविवार को आयोजित सांतवे रक्तदान शिविर में 52 कामगारों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ कबड्डी के अंतराष्ट्रीय स्टार व टीम कप्तान भारत अजय ठाकुर ने किया। कम्पनी की और से उन्हें सम्मानित किया गया।अजय ठाकुर ने युवाओं से ऐसे पुनीत कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने रक्तदानियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कम्पनी के मैनेजर फाइनांस अमरजीत ने बताया कि शिविर में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रेसोर्सिस सेंटर चंडीगढ़ की टीम ने डॉ मनीषा के नेतृत्व में रक्त एकत्रित किया।डॉ मनीषा ने रक्तदाताओं को रक्तदान बारे विस्तार से समझाया।कम्पनी के एसोसिएट डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कम्पनी ने यह सातवां शिविर लगाया है जो हर वर्ष लगता है।
इसके अलावा सामाजिक जिम्मेवारी को कम्पनी पूरी तरह से निभाती है। इस अवसर पर अजय ठाकुर के साथ सतीश दुआ,राजेश शर्मा,अमरजीत शर्मा,अमित सागवान,उज्जवल कुमार,दिनेश युद्धवीर,मोहन शर्मा,साहिल ठाकुर,सोमा डॉन,प्रीतम कुमार,प्रमोद शर्मा,प्रहलाद सिंह,अनुज कुमार,भूपिंदर सिंह,विनोद व अन्य लोग हाजिर है। बॉक्स इन्होंने ने क्या रक्तदान रोहित,साहिल ठाकुर, मोहित,इंदु, भोजराज,लखविंदर, गौरव,सोमनाथ डॉन,रमेश,वंदना,दिप्पू, अशवनी, मोनिका,बिट्टू,मनन सोनी,परवीन,अजय शर्मा,बलवंत,आशु कुमार,शशिकांत,लाल बाबू,सार्थक,विशाल,विनोद कुमार,छेदी लाल,रिंकू,प्रहलाद, राम कुमार,विन्दर सिंह,रमेश गुप्ता,राजीव,रमेश, राकेश, सोनी कुमार,गुरनाम,चमन लाल,छांगा,युद्धवीर,उज्जवल,राम सरूप,राम नरेश,भूपेंद्र,जीतू,मोहन शर्मा,दिनेश कुमार,अनुज कुमार,वीरेंद्र, अमित,भूपिंदर,साजिद हुसैन,प्रीतम,नंदलाल व अन्य शामिल रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -