
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! शुक्रवार को बददी बैरियर पर जब पुलिस का विशेष दल रवाना हुआ तो बैरियर ईन्चार्ज ए एस आई प्रताप सिंह ने एक गाडी न. एच पी 93-1111 को चैकिंग के लिए रोक रखा था । जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछने पर अपना नाम रमन सिंगला पुत्र राम सिंगला हाउस क्रमांक 700 सेक्टर-8 पंचकुला हरियाणा व उम्र 42 व मनोज कुमार पुत्र बोध राज निवासी 787 सेक्टर- 16 पंचकुला हरियाणा व नीरज कुमार सिंगला पुत्र राम सिंगला निवासी 140 सेक्टर- 8 पंचकुला हरियाणा बतलाया गाडी नीरज कुमार सिंगला चला रहा था । उपरोक्त गाडी श्री राम फूड एंड बैवरेज प्लाट नंबर 167 एच पी एस आई डी सी बददी जिला सोलन के नाम पर रजि0 है । यह तीनो व्यक्ति अपनी उपरोक्त गाडी से पंचकुला हरियाणा से बिना परमिशन के बददी हिमाचल मे प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे । जिनको नाका पर पुलिस ने पकड लिया जो उपरोक्त रमन सिंगला, मनोज कुमार व नीरज कुमार सिंगला द्धारा अपनी उपरोक्त गाडी मे बिना परमिशन हरियाणा से बददी हिमाचल मे प्रवेश करना जिलाधीश सोलन के आदेशों की अवहेलना है तथा इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा है । यह भी पाया गया की ये कुछ दिन से चोरी छुपे बैरियर से हरियाणा से आना जाना कर रहे थे तथा इनके पास सिर्फ बीबीएन के अंदर शिफ्ट के दौरान चलने की परमिशन थी। उन्हें बरोटीवाला में क्वांरटिन किया गया है। मामले की पुस्टि एस पी बददी रोहित मालपाणी ने दी है। उधर एस पी ने एक बयान के माध्यम से अन्य मामलों बारे बताया कि सभी ट्रक चालकों को निर्देश दिया जाता है कि बाहरी राज्यों से वापस लौटते वक्त अपने साथ गाड़ी में किसी को ना बैठाएं अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही करी जायेगी। एफआईआर दर्ज करके ट्रक इंपाउंड करा जाएगा तथा सभी को कवरांटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। बताया कि ट्रक ड्राइवर सुचा सिंह, पुत्र जगत सिंह, गुलरवाला, बद्दी ट्रक नंबर एच पी 12C6760 इंपाउंड करा गया। सभी व्यक्तियों को क्वारांटिन करा गया है। सजीव कुमार, ज्ञान चंद, लाहसन, बडोली कोहला, जवालाजी, कांगड़ा ट्रक न एम एच 46बी एफ5589 इंपाउंड, कुंदन ट्रक न. एच पी 12D7539 और ट्रक चालक तारा चंद पुत्र राम लाल, टिब्बी, रतवाडी, नालागढ़ ट्रक न. एच पी 12 जी 9410 जो बंगलुरू से 4 लोग अपने साथ ट्रक में बैठा कर लाए थे।उन्हें भी क्वरंटीन किया गया है।
बद्दी ! शुक्रवार को बददी बैरियर पर जब पुलिस का विशेष दल रवाना हुआ तो बैरियर ईन्चार्ज ए एस आई प्रताप सिंह ने एक गाडी न. एच पी 93-1111 को चैकिंग के लिए रोक रखा था । जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछने पर अपना नाम रमन सिंगला पुत्र राम सिंगला हाउस क्रमांक 700 सेक्टर-8 पंचकुला हरियाणा व उम्र 42 व मनोज कुमार पुत्र बोध राज निवासी 787 सेक्टर- 16 पंचकुला हरियाणा व नीरज कुमार सिंगला पुत्र राम सिंगला निवासी 140 सेक्टर- 8 पंचकुला हरियाणा बतलाया गाडी नीरज कुमार सिंगला चला रहा था ।
उपरोक्त गाडी श्री राम फूड एंड बैवरेज प्लाट नंबर 167 एच पी एस आई डी सी बददी जिला सोलन के नाम पर रजि0 है । यह तीनो व्यक्ति अपनी उपरोक्त गाडी से पंचकुला हरियाणा से बिना परमिशन के बददी हिमाचल मे प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे । जिनको नाका पर पुलिस ने पकड लिया जो उपरोक्त रमन सिंगला, मनोज कुमार व नीरज कुमार सिंगला द्धारा अपनी उपरोक्त गाडी मे बिना परमिशन हरियाणा से बददी हिमाचल मे प्रवेश करना जिलाधीश सोलन के आदेशों की अवहेलना है तथा इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा है । यह भी पाया गया की ये कुछ दिन से चोरी छुपे बैरियर से हरियाणा से आना जाना कर रहे थे तथा इनके पास सिर्फ बीबीएन के अंदर शिफ्ट के दौरान चलने की परमिशन थी। उन्हें बरोटीवाला में क्वांरटिन किया गया है। मामले की पुस्टि एस पी बददी रोहित मालपाणी ने दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उधर एस पी ने एक बयान के माध्यम से अन्य मामलों बारे बताया कि सभी ट्रक चालकों को निर्देश दिया जाता है कि बाहरी राज्यों से वापस लौटते वक्त अपने साथ गाड़ी में किसी को ना बैठाएं अन्यथा आप पर कानूनी कार्यवाही करी जायेगी। एफआईआर दर्ज करके ट्रक इंपाउंड करा जाएगा तथा सभी को कवरांटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा। बताया कि ट्रक ड्राइवर सुचा सिंह, पुत्र जगत सिंह, गुलरवाला, बद्दी ट्रक नंबर एच पी 12C6760 इंपाउंड करा गया। सभी व्यक्तियों को क्वारांटिन करा गया है।
सजीव कुमार, ज्ञान चंद, लाहसन, बडोली कोहला, जवालाजी, कांगड़ा ट्रक न एम एच 46बी एफ5589 इंपाउंड, कुंदन ट्रक न. एच पी 12D7539 और ट्रक चालक तारा चंद पुत्र राम लाल, टिब्बी, रतवाडी, नालागढ़ ट्रक न. एच पी 12 जी 9410 जो बंगलुरू से 4 लोग अपने साथ ट्रक में बैठा कर लाए थे।उन्हें भी क्वरंटीन किया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -