
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! लॉकडाऊन के कारण बंद हुई बस सर्विस अभी तक नहीं शुरू हो पाई है। सरकार ने तो बसों को चलाने के आदेश दे दिये हैं लेकिन पहाडी क्षेत्र के केंद्र बिन्दु पट्टा अभी भी बसों का इंतजार ही कर रहा है। गौरतलब है कि बददी औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र की लगभग 8 पंचायतों के सैंकडों लोग अपनी आजीविका के लिए रोजाना बददी औद्योगिक क्षेत्र में आते-जाते हैं। परंतु बस सुविधा ना होने के कारण बहुत मुश्किलों का सामना करना पडता है। बसों की संख्या कम हो गई और बसे नहीं मिलने से यात्री इधर से उधर भटकते रहे है। यात्री दिन भर बसों की तलाश में इधर से उधर दौड़ते रहते है । ग्राम पंचायत पटटा बाडियां के पूर्व उपप्रधान आशीष शर्मा ने बताया कि नालागढ से वाया पट्टा, सोलन एक बस सुबह जाती है और वो ही शाम को वापिस आती है। इसके अलावा सारा दिन बददी, नालागढ से पट्टा महलोग को कोई बस नहीं है। लॉकडाऊन से पहले 2 प्राइवेट बसें दिन में 3 चक्कर नालागढ से पट्टा महलोग के लगाती थी। लेकिन अब सब बसें रुट पर ना चलकर फैक्टरियों में चल रही हैं जिसकारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आपकी आवाज पटटा महलोग संस्था के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पूर्व उप प्रधान व समाजसेवी आशीष शर्मा, संजीव कंवर आदि ने परिवहन मंत्री हिमाचल, दून विधायक परमजीत सिंह, आर.एम नालागढ़ एवं सोलन से आग्रह किया है कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करके व एक आदेश जारी करके इन बसों को जल्द से जल्द चलाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों को सामना न करना पडे।
बददी ! लॉकडाऊन के कारण बंद हुई बस सर्विस अभी तक नहीं शुरू हो पाई है। सरकार ने तो बसों को चलाने के आदेश दे दिये हैं लेकिन पहाडी क्षेत्र के केंद्र बिन्दु पट्टा अभी भी बसों का इंतजार ही कर रहा है। गौरतलब है कि बददी औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र की लगभग 8 पंचायतों के सैंकडों लोग अपनी आजीविका के लिए रोजाना बददी औद्योगिक क्षेत्र में आते-जाते हैं। परंतु बस सुविधा ना होने के कारण बहुत मुश्किलों का सामना करना पडता है। बसों की संख्या कम हो गई और बसे नहीं मिलने से यात्री इधर से उधर भटकते रहे है। यात्री दिन भर बसों की तलाश में इधर से उधर दौड़ते रहते है ।
ग्राम पंचायत पटटा बाडियां के पूर्व उपप्रधान आशीष शर्मा ने बताया कि नालागढ से वाया पट्टा, सोलन एक बस सुबह जाती है और वो ही शाम को वापिस आती है। इसके अलावा सारा दिन बददी, नालागढ से पट्टा महलोग को कोई बस नहीं है। लॉकडाऊन से पहले 2 प्राइवेट बसें दिन में 3 चक्कर नालागढ से पट्टा महलोग के लगाती थी। लेकिन अब सब बसें रुट पर ना चलकर फैक्टरियों में चल रही हैं जिसकारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आपकी आवाज पटटा महलोग संस्था के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, पूर्व उप प्रधान व समाजसेवी आशीष शर्मा, संजीव कंवर आदि ने परिवहन मंत्री हिमाचल, दून विधायक परमजीत सिंह, आर.एम नालागढ़ एवं सोलन से आग्रह किया है कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करके व एक आदेश जारी करके इन बसों को जल्द से जल्द चलाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों को सामना न करना पडे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -