
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! चम्बा-पठानकोट मार्ग पर पंजपूला नामक स्थान के समीप मंगलवार को हुए एक वाहन हादसे में एक बाईक चालक घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पठानकोट के एक निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। ग्राम पंचायत बगढार के गांव धार का निवासी अनिल सिंह पुत्र बहादुर सिंह जो कि गुरदासपुर(पंजाब) में एक निजी कंपनी में काम करता है । मंगलवार सुबह अपने घर से बाईक संख्या एचपी-47-9238 से गुरदासपुर की ओर जा रहा था। अनिल कुमार जब पंजपूला के समीप पहुंचा तो वहां सडक़ में बिखरी रेत व बजरी में उसकी बाईक स्किड हो गई और अनिल सिंह अनियंत्रित हुई बाईक को संभाल नहीं पाया और बाईक समेत अनिल सामने से आ रहे एक टिप्पर संख्या एचपी-73-ए-0313 से जा टकराया। इस हादसे में अनिल कुमार की दाईं टांग की हड्डी टूट गई। वहीं लोगों द्वारा हादसे के संबंध में पुलिस चौकी बनीखेत में भी सूचना दी गई।
चम्बा ! चम्बा-पठानकोट मार्ग पर पंजपूला नामक स्थान के समीप मंगलवार को हुए एक वाहन हादसे में एक बाईक चालक घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पठानकोट के एक निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। ग्राम पंचायत बगढार के गांव धार का निवासी अनिल सिंह पुत्र बहादुर सिंह जो कि गुरदासपुर(पंजाब) में एक निजी कंपनी में काम करता है । मंगलवार सुबह अपने घर से बाईक संख्या एचपी-47-9238 से गुरदासपुर की ओर जा रहा था।
अनिल कुमार जब पंजपूला के समीप पहुंचा तो वहां सडक़ में बिखरी रेत व बजरी में उसकी बाईक स्किड हो गई और अनिल सिंह अनियंत्रित हुई बाईक को संभाल नहीं पाया और बाईक समेत अनिल सामने से आ रहे एक टिप्पर संख्या एचपी-73-ए-0313 से जा टकराया। इस हादसे में अनिल कुमार की दाईं टांग की हड्डी टूट गई। वहीं लोगों द्वारा हादसे के संबंध में पुलिस चौकी बनीखेत में भी सूचना दी गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -