
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 31 अक्टूबर ! जिला में निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी परस्पर सहयोग व समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की पूर्ति के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला बिलासपुर के चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ0 अजय गुव्ता ने आज बचत भवन में चुनाव की तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से विभिन्न स्तरों पर चुनाव सम्बन्धी कार्यों, प्रशिक्षण व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा किए गए कार्यों के प्रति भी उन्होंने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, मादक पदार्थों व धन की आमद को रोकने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी नाकों व सघन निगरानी को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी संबद्व विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। चुनाव प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण व अन्य जानकारी व जागरूकता सम्प्रेषण के कार्यों को समय पर अधिकारी पूरा करें। स्ट्रांग रूम की निगरानी व सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनाती के प्रति भी सक्रिए रूप से कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के साथ साथ सामान्य मतदाताओं के लिए प्रदान मूलभूत सुविधाओं की भी उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्ट्रांग रूम, मतदान व मतगणना क्षेत्रों पर सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंधों को करने के निर्देश भी दिए। ईवीएम को ले जाने व लाने के लिए सुरक्षा व निगरानी की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला मतदान केन्द्रों में महिला अधिकारियों कर्मचारियों की सुरक्षा व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम लाने ले जाने के लिए कड़ी सुरक्षा व निगरानी के साथ साथ पारदर्शिता को बरतने के उदेश्य से वीडियोग्राफी तथा समुचित बल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना के दौरान मीडिया सेंन्टर बनाने के लिए जगहों को चिन्हित कर लें ताकि समय रहते मीडिया सेंटर को स्थापित किया जा सके। व्यय पर्यवेक्षक भरत आंधले रामचंद्रा ने आबकारी एवं काराधान विभाग के अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों का स्वंय दौरा कर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं काराधान विभाग के अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी के साथ सम्नवय स्थापित करें व प्रतिदिन के आधार पर अपनी रिपोर्ट व्यय पर्यवेक्षक व पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को भेजना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज रॉय ने जिला में चुनाव प्रक्रिया के दौरान किए जा रहे सभी कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रक्रियाएं नियमानुरूप समय पर पूर्ण करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने चुनावों को शांतिपूर्वक व समानय रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर की जा रही गतिविधियों तथा गठित दलों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। अवैध शराब, मादक द्रव्य व धन की आमद को रोकने के लिए नाकों व निगरानी दल की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -