
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर [ घुमारवीं ] 02 फरवरी [ राकेश ] ! एस.आई.यू बिलासपुर टीम ने भगेड़ में एक व्यक्ति से 15हजार मिलीलीटर शराब पकड़ी है,घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भगेड़ की तरफ एस.आई.यू टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में गश्त पर आई हुई थी, जब टीम भगेड़ के पास ढाबा करने वाले के पास रुकी तो,पुलिस को देख व्यक्ति घबरा गया, टीम में शक के आधार पर जब ढाबे की जांच की तो वहाँ,15हजार मिलीलीटर लोकल देशी शराब बरामद हुई है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि, आरोपी श्याम राही सपुत्र चन्देर कुमार निवासी मंगोल बास्त तहसील कलिंगपुर जिला दार्जलिंग बेस्ट बंगाल जो कि भगेड़ में लामू टी स्टाल ढाबा चलाता है,के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं।मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर [ घुमारवीं ] 02 फरवरी [ राकेश ] ! एस.आई.यू बिलासपुर टीम ने भगेड़ में एक व्यक्ति से 15हजार मिलीलीटर शराब पकड़ी है,घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भगेड़ की तरफ एस.आई.यू टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में गश्त पर आई हुई थी, जब टीम भगेड़ के पास ढाबा करने वाले के पास रुकी तो,पुलिस को देख व्यक्ति घबरा गया, टीम में शक के आधार पर जब ढाबे की जांच की तो वहाँ,15हजार मिलीलीटर लोकल देशी शराब बरामद हुई है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि, आरोपी श्याम राही सपुत्र चन्देर कुमार निवासी मंगोल बास्त तहसील कलिंगपुर जिला दार्जलिंग बेस्ट बंगाल जो कि भगेड़ में लामू टी स्टाल ढाबा चलाता है,के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं।मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -