
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 09 फरवरी ! जिला मुख्यालय 11 फरवरी से 19 फरवरी तक महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जायेगा। यह जानकारी आज उप-मण्डलाधिकारी(ना0) सदर ने दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह के आयोजन हेतु मन्दिर परिसर में लाईटें व फुलों,गुब्बारों की सजावट,(टैंट स्टेज,टेबल तथा गद्दे इत्यादि) सांउड सिस्टम लगाने हेतु इच्छुक व्यक्ति 10 फरवरी 2023 दोपरह 1.00 बजे तक सील बन्द लिफाफे में निविदाएं उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोलीदाता 60,000 रूपये से अधिक बोली नहीं लगायेगा तथा इच्छुक बोलीदाता बोली से पूर्व मूबलिक 2000/-रूपये नगद ब्याना धरोहर राशि सहायक मन्दिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा बोलीदाता को बोली देने के अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा। 10 फरवरी को दोपहर तीन बजे निविदाएं खोली जायेंगी तथा उपमण्डलाधिकारी को बिना करण बताये बोली रद्द करने का पूरा अधिकार रहेगा। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर , 09 फरवरी ! जिला मुख्यालय 11 फरवरी से 19 फरवरी तक महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जायेगा। यह जानकारी आज उप-मण्डलाधिकारी(ना0) सदर ने दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह के आयोजन हेतु मन्दिर परिसर में लाईटें व फुलों,गुब्बारों की सजावट,(टैंट स्टेज,टेबल तथा गद्दे इत्यादि) सांउड सिस्टम लगाने हेतु इच्छुक व्यक्ति 10 फरवरी 2023 दोपरह 1.00 बजे तक सील बन्द लिफाफे में निविदाएं उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बोलीदाता 60,000 रूपये से अधिक बोली नहीं लगायेगा तथा इच्छुक बोलीदाता बोली से पूर्व मूबलिक 2000/-रूपये नगद ब्याना धरोहर राशि सहायक मन्दिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा बोलीदाता को बोली देने के अधिकार से वंचित कर दिया जायेगा। 10 फरवरी को दोपहर तीन बजे निविदाएं खोली जायेंगी तथा उपमण्डलाधिकारी को बिना करण बताये बोली रद्द करने का पूरा अधिकार रहेगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -