
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़ प्रबंधन समिति व स्टाफ द्वारा नवगठित गाहर पंचायत के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया । प्रधान तारा चंद व उप प्रधान राम सिंह ने पाठशाला विकास कार्य मे हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है । पाठशाला प्रधानाचार्य योगराज शर्मा द्वारा पंचायत प्रधान ,उप प्रधान व सदस्यों का परिचय करवाया गया ,व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य योगराज द्वारा पाठशाला की समस्त गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया व भविष्य में पाठशाला के विकास कार्यों में सहयोग करने की भी अपील की । प्रबंधन समिति से नंद लाल शर्मा द्वारा नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया साथ ही उन्होंने गाहर पंचायत प्रधान तारा चंद धीमान व उप प्रधान राम सिंह से पाठशाला के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की अपील की। उसके उपरांत प्रधान तारा चंद धीमान ने इस सम्मान समारोह के लिए समस्त प्रबंधन समिति व पाठशाला स्टाफ का धन्यवाद किया व भविष्य में पाठशाला के विकास कार्यों में सहायता करने का पूर्ण आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष नंद लाल शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,प्रबंधक अमरनाथ शर्मा,सदस्य सुनील कुमार ,रति राम,अजय शर्मा,बिशनदास ,अंजली शर्मा, पवन कुमार,शालिन्द्रा चौहान,निशा,मधु,नेहा,नीलमा, हेमलता, संजयकांता,वैशाली, लीला,दिनेश,अश्वनी,राजेश कुमार, अमी चंद,सरिता, दूनी चंद, सुनीता, बंती ,निर्मला, सुमन,पुष्पा, रमेश कुमार,व कमलेश आदि उपस्थित रहे।
बिलासपुर ! सरस्वती विद्या मंदिर भटेड़ प्रबंधन समिति व स्टाफ द्वारा नवगठित गाहर पंचायत के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया । प्रधान तारा चंद व उप प्रधान राम सिंह ने पाठशाला विकास कार्य मे हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है । पाठशाला प्रधानाचार्य योगराज शर्मा द्वारा पंचायत प्रधान ,उप प्रधान व सदस्यों का परिचय करवाया गया ,व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य योगराज द्वारा पाठशाला की समस्त गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया व भविष्य में पाठशाला के विकास कार्यों में सहयोग करने की भी अपील की ।
प्रबंधन समिति से नंद लाल शर्मा द्वारा नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया साथ ही उन्होंने गाहर पंचायत प्रधान तारा चंद धीमान व उप प्रधान राम सिंह से पाठशाला के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की अपील की। उसके उपरांत प्रधान तारा चंद धीमान ने इस सम्मान समारोह के लिए समस्त प्रबंधन समिति व पाठशाला स्टाफ का धन्यवाद किया व भविष्य में पाठशाला के विकास कार्यों में सहायता करने का पूर्ण आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष नंद लाल शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,प्रबंधक अमरनाथ शर्मा,सदस्य सुनील कुमार ,रति राम,अजय शर्मा,बिशनदास ,अंजली शर्मा, पवन कुमार,शालिन्द्रा चौहान,निशा,मधु,नेहा,नीलमा, हेमलता, संजयकांता,वैशाली, लीला,दिनेश,अश्वनी,राजेश कुमार, अमी चंद,सरिता, दूनी चंद, सुनीता, बंती ,निर्मला, सुमन,पुष्पा, रमेश कुमार,व कमलेश आदि उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -