
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
[video width="640" height="352" mp4="http://khabarhimachalse.com/wp-content/uploads/2020/05/VID-20200503-WA0066.mp4"][/video] बिलासपुर ! कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के दौरान दिनरात डयूटी कर रहे पुलिस जवानों का रविवार को पुष्प वर्षा करके आभार व्यक्त किया । यह कार्यक्रम बिटिया फाउंडेशन {भारत} द्वारा बरमाना में आयोजित किया गया जहां पर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने अपनी टीम सहित बरमाणा नाके पर ड्यूटी दे रहे पुलिस जवानों का पहले तिलक किया गया उसके बाद इन कोरोना फाइटर पर पुष्प वर्षा की गई जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर उनका अभिवादन किया गया । बिटिया फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने कहा कि पुलिस जवानो ने कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन देखा सेवाएं दी इस दौरान जहां सब लोग अपने परिवार के साथ घर पर थे उस समय यह कोरोना फाइटर अपने परिवार से दूर रह कर हमारी रक्षा के लिए सड़कों पर सेवाएं दे रहे थे । पुलिस जवानों की इन्ही सेवाएं के चलते जिला बिलासपुर इस भयानक बीमारी (कोविद 19 )कोरोना वायरस से मुक्त जिला घोषित हुआ है ।इस सब का श्रेय पुलिस जवानों को जाता है । बिटिया फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने अपनी टीम के साथ बरमाना थाना प्रभारी वोरोचन नेगी और उनकी टीम में शामिल संदीप कुमार , अशोक कुमार , संजीव चौधरी ,हेम राज , राम लाल व अन्य साथियो का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया ।इस मौके पर बिटिया फोडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ,ऋषि धीमान ,चमन ठाकुर ,विकाश संख्यान , अखिल शर्मा ,विकाश शर्मा , सतपाल ठाकुर ,सूंदर लाल,अनिल कुमार ,राशि , प्रिया ,साक्षी , रिया , सिया , आयुष,कालू , पर्व ,अंशुल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
बिटिया फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने कहा कि पुलिस जवानो ने कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन देखा सेवाएं दी इस दौरान जहां सब लोग अपने परिवार के साथ घर पर थे उस समय यह कोरोना फाइटर अपने परिवार से दूर रह कर हमारी रक्षा के लिए सड़कों पर सेवाएं दे रहे थे । पुलिस जवानों की इन्ही सेवाएं के चलते जिला बिलासपुर इस भयानक बीमारी (कोविद 19 )कोरोना वायरस से मुक्त जिला घोषित हुआ है ।इस सब का श्रेय पुलिस जवानों को जाता है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बिटिया फाउंडेशन संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ने अपनी टीम के साथ बरमाना थाना प्रभारी वोरोचन नेगी और उनकी टीम में शामिल संदीप कुमार , अशोक कुमार , संजीव चौधरी ,हेम राज , राम लाल व अन्य साथियो का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया ।इस मौके पर बिटिया फोडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान ,ऋषि धीमान ,चमन ठाकुर ,विकाश संख्यान , अखिल शर्मा ,विकाश शर्मा , सतपाल ठाकुर ,सूंदर लाल,अनिल कुमार ,राशि , प्रिया ,साक्षी , रिया , सिया , आयुष,कालू , पर्व ,अंशुल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -