
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे 6 मामले पॉजिटिव आए हैं । पिछले कल के 120 सैंपल में से 6 पॉजिटिव और बाकी बचे 114 नेगेटिव आए हैं । इनमें पांच मामले झंडुता विधानसभा क्षेत्र के हैं । जिनमें चार मामले हाई रिस्क कांट्रेक्ट के है जबकि एक मामला बिलासपुर का है । कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों में 48 वर्षीय व्यक्ति 50 वर्षीय व्यक्ति 2 वर्षीय बच्चा 33 वर्षीय व्यक्ति इन सभी को होम कोरन्टीन किया गया था । यह सभी गांव बराड़ पोस्ट ऑफिस सुनहानी तहसील झंडूता के रहने वाले हैं । एक व्यक्ति डियारा सेक्टर बिलासपुर का है जिसे कोरन्टीन नहीं किया गया था । एक 25 वर्षीय व्यक्ति जोकि लुधियाना से 18 अगस्त को आया था होम कोरन्टीन किया गया था यह गांव चालोग और पोस्ट ऑफिस मरोतन तहसील झंडूता का रहने वाला है ।
बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे 6 मामले पॉजिटिव आए हैं । पिछले कल के 120 सैंपल में से 6 पॉजिटिव और बाकी बचे 114 नेगेटिव आए हैं । इनमें पांच मामले झंडुता विधानसभा क्षेत्र के हैं । जिनमें चार मामले हाई रिस्क कांट्रेक्ट के है जबकि एक मामला बिलासपुर का है ।
कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों में 48 वर्षीय व्यक्ति 50 वर्षीय व्यक्ति 2 वर्षीय बच्चा 33 वर्षीय व्यक्ति इन सभी को होम कोरन्टीन किया गया था । यह सभी गांव बराड़ पोस्ट ऑफिस सुनहानी तहसील झंडूता के रहने वाले हैं । एक व्यक्ति डियारा सेक्टर बिलासपुर का है जिसे कोरन्टीन नहीं किया गया था ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
एक 25 वर्षीय व्यक्ति जोकि लुधियाना से 18 अगस्त को आया था होम कोरन्टीन किया गया था यह गांव चालोग और पोस्ट ऑफिस मरोतन तहसील झंडूता का रहने वाला है ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -