
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी । जिला मंडी की तहसील निहरी के गांव बाड़ू (दोगरी) की 22 वर्षीय महिला पर ढांक से पत्थर गिरने से मौत हो गई। सोमवार कि सुबह नारकली पत्नी करमचंद गांव बाड़ू (दोगरी) तहसील निहरी जिला मंडी अपने 8 माह के बच्चे को हाड़ाबोई अस्पताल इलाज के लिए लेकर आई थी जहां पर बच्चे की दवाइयां लेकर महिला करला- बाड़ू पैदल रास्ते से अपने घर की तरफ जा रही थी । दोपहर करीब 2:00 बजे छनोड़ खड्ड के समीप नारकली गांव की दो अन्य महिलाएं जो उसके साथ आई थी के साथ आराम करने के लिए रास्ते में बैठी थी, उस समय उसके बच्चे को दूसरी महिला ने उठा लिया था तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से नारकली घायल होकर रास्ते से नीचे गिर पड़ी। नारकली को साथ आई महिलाओं ने सड़क तक पहुंचाया जहां से गांव के लोग उसे सुन्नी अस्पताल लेकरस्थानीय आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। महिला का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
मंडी । जिला मंडी की तहसील निहरी के गांव बाड़ू (दोगरी) की 22 वर्षीय महिला पर ढांक से पत्थर गिरने से मौत हो गई। सोमवार कि सुबह नारकली पत्नी करमचंद गांव बाड़ू (दोगरी) तहसील निहरी जिला मंडी अपने 8 माह के बच्चे को हाड़ाबोई अस्पताल इलाज के लिए लेकर आई थी जहां पर बच्चे की दवाइयां लेकर महिला करला- बाड़ू पैदल रास्ते से अपने घर की तरफ जा रही थी । दोपहर करीब 2:00 बजे छनोड़ खड्ड के समीप नारकली गांव की दो अन्य महिलाएं जो उसके साथ आई थी के साथ आराम करने के लिए रास्ते में बैठी थी, उस समय उसके बच्चे को दूसरी महिला ने उठा लिया था तभी अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से नारकली घायल होकर रास्ते से नीचे गिर पड़ी।
नारकली को साथ आई महिलाओं ने सड़क तक पहुंचाया जहां से गांव के लोग उसे सुन्नी अस्पताल लेकरस्थानीय आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। महिला का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -