
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भरमौर उपमंडल के गांव लाहल में 28 वर्षीय नवविवाहिता के सभी प्राथमिक संपर्क नेगेटिव पाए जाने के बाद गांव लाहल के वार्ड नंबर 2 लाहल और 3 लाहल कंटेनमेंट जोन रहेंगे || यह आदेश उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने जारी करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खणी के लाहल गांव के वार्ड नंबर 1 अर्की, 4 खलेली, 5 दियोकी, 6 खणी , 7 लमनोता को अब बफर जोन में तब्दील किया गया है | लाहल के वार्ड 2 और वार्ड 3 आगामी आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में ही रहेंगे और इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग का अभियान चलाया जा रहा है | उन्होंने बताया कि हाल ही मे होली उप तहसील के दिओल में निजी कंपनी में पाए गए पॉजिटिव लोगों को उपचार हेतु जिला कोविड केयर सेंटर में भेजा गया था | इनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के जांच के नमूने भी नेगेटिव पाए गए हैं यह सभी प्राथमिक संपर्क के लोग गैमन कंपनी के गेस्ट हाउस में एहतियात के तौर पर ठहराए गए थे | कंपनी का गेस्ट हाउस फिलहाल कंटेनमेंट जोन आगामी कुछ दिनों तक रहेगा | स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है |
चम्बा ! भरमौर उपमंडल के गांव लाहल में 28 वर्षीय नवविवाहिता के सभी प्राथमिक संपर्क नेगेटिव पाए जाने के बाद गांव लाहल के वार्ड नंबर 2 लाहल और 3 लाहल कंटेनमेंट जोन रहेंगे || यह आदेश उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने जारी करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत खणी के लाहल गांव के वार्ड नंबर 1 अर्की, 4 खलेली, 5 दियोकी, 6 खणी , 7 लमनोता को अब बफर जोन में तब्दील किया गया है | लाहल के वार्ड 2 और वार्ड 3 आगामी आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में ही रहेंगे और इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग का अभियान चलाया जा रहा है |
उन्होंने बताया कि हाल ही मे होली उप तहसील के दिओल में निजी कंपनी में पाए गए पॉजिटिव लोगों को उपचार हेतु जिला कोविड केयर सेंटर में भेजा गया था | इनके प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के जांच के नमूने भी नेगेटिव पाए गए हैं यह सभी प्राथमिक संपर्क के लोग गैमन कंपनी के गेस्ट हाउस में एहतियात के तौर पर ठहराए गए थे | कंपनी का गेस्ट हाउस फिलहाल कंटेनमेंट जोन आगामी कुछ दिनों तक रहेगा | स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया जा रहा है |
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -