
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत जगत के निवासी अजय का जोवन लोकगीत यू-टयूब पर धमाल मचा रहा है। बीते दो माह में 12 लाख से अधिक लोग इस गीत को पसंद कर चुके है। इससे पूर्व भी अजय ने भजन इंद्रू नाग धारा धूर हो मेरे नागा रिलीज किया। इसके बाद लुटपुटनुआ देयोरा, लोक सुरधारा पार्ट-2 चिड़िए, परमेश्वरा गाने गाए जिन्हें लोगों ने प्यार दिया है। अजय को बचपन से ही गाने का शौक था। स्कूल समय से ही बारसभा व कॉलेज में प्रस्तुित देने का मौका मिला। जिस दौरान लोगों ने भी अजय की आवाज को पसंद किया। अजय ने धर्मशाला कॉलेज में बीएससीप बॉटनी में प्रवेश लिया जिसके बाद संगीत में रूचि समय के साथ-साथ बढ़ती गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण धर्मशाला स्थित निजी कैफे में पार्ट टाईम जॉब करना शुरू किया।
चम्बा ! जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत जगत के निवासी अजय का जोवन लोकगीत यू-टयूब पर धमाल मचा रहा है। बीते दो माह में 12 लाख से अधिक लोग इस गीत को पसंद कर चुके है।
इससे पूर्व भी अजय ने भजन इंद्रू नाग धारा धूर हो मेरे नागा रिलीज किया। इसके बाद लुटपुटनुआ देयोरा, लोक सुरधारा पार्ट-2 चिड़िए, परमेश्वरा गाने गाए जिन्हें लोगों ने प्यार दिया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
अजय को बचपन से ही गाने का शौक था। स्कूल समय से ही बारसभा व कॉलेज में प्रस्तुित देने का मौका मिला। जिस दौरान लोगों ने भी अजय की आवाज को पसंद किया।
अजय ने धर्मशाला कॉलेज में बीएससीप बॉटनी में प्रवेश लिया जिसके बाद संगीत में रूचि समय के साथ-साथ बढ़ती गई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण धर्मशाला स्थित निजी कैफे में पार्ट टाईम जॉब करना शुरू किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -